Breaking News

मनाली ट्रिप बना आफ़त: दोस्त की बीवी संग घूमकर लौटा शख्स, घर पहुंचते ही पति ने लिया खौफ़नाक बदला

 

फरीदाबाद से रोंगटे खड़े कर देने वाली खबर सामने आई है. यहां रहने वाला एक शख्स अपने दोस्त की बीवी को मनाली घुमाने ले गया था. इस बात से उसका दोस्त काफी आहत हुआ. दोस्त ने फिर गुस्से में ताबड़तोड़ फायरिंग कर उसे घायल कर दिया. फिलहाल घायल शख्स की हालत गंभीर बनी हुई है. यह सनसनीखेज मामला ग्रेटर फरीदाबाद के सेक्टर-70 का है.

पुलिस के मुताबिक, सुरेश कुमार (45) फरीदाबाद के सेक्टर-10 का रहने वाला एक मशहूर शराब कारोबारी है. शहर में उसके कई शराब के ठेके, स्पा सेंटर और सैलून हैं. वहीं, आरोपी विनोद कौशिक (30), बल्लभगढ़ के जुनहेड़ा का निवासी है. वह फरीदाबाद के सेक्टर-2 में एक रेस्तरां और कैफे चलाता है. जानकारी के अनुसार, बुधवार तड़के 1 से 1:30 बजे के बीच, सेक्टर 70 की KJL सोसाइटी के बाहर यह खौफनाक घटना हुई.

सुरेश अपनी पत्नी दुरेश, अपने बॉडीगार्ड सोनू कुमार और विनोद की पत्नी मेघा के साथ चार दिन की मनाली ट्रिप से लौटा था. मेघा अपने पति विनोद से झगड़े के बाद सोनू के परिवार के साथ KJL सोसाइटी में रह रही थी. इस बात से विनोद काफी नाराज था. जैसे ही सुरेश अपनी कार से ग्रुप की सोसाइटी के गेट पर उतारा, विनोद और उसका एक साथी वहां पहले से ही कार में इंतजार कर रहे थे. जब सोनू और अन्य लोग सामान उतार रहे थे, विनोद ने सुरेश पर नजदीक से तीन गोलियां दाग दीं.

गोलियां सुरेश के गले, सीने और पेट में लगीं. सोनू ने विनोद को पकड़ने की कोशिश की, लेकिन विनोद ने उस पर हमला किया और अपनी कार में सवार होकर फरार हो गया. पुलिस की जांच में सामने आया कि विनोद और मेघा की एक साल पहले लव मैरिज हुई थी. मेघा सुरेश के सेक्टर-9 के एक सैलून में मैनेजर के तौर पर काम करती थी. वह अक्सर सुरेश के साथ बाहर जाया करती थी, जिसका विनोद विरोध करता था.

इस बात को लेकर दोनों के बीच कई बार झगड़े भी हुए. लेकिन जब मेघा सुरेश के साथ मनाली ट्रिप पर गई, तो विनोद का गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच गया. इसी रंजिश में उसने सुरेश पर गोलियां चला दीं. गोलीबारी के बाद सुरेश को तुरंत एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनकी हालत बेहद नाजुक बनी हुई है. पुलिस ने विनोद और उसके अज्ञात साथी के खिलाफ BPTP थाने में हत्या के प्रयास का मामला दर्ज किया है. पुलिस टीमें आरोपी की तलाश में जुटी हैं, लेकिन वह अभी तक फरार है. पुलिस का कहना है कि यह मामला निजी रंजिश और पारिवारिक विवाद से जुड़ा है. जांच में यह भी पता चला है कि विनोद और मेघा के बीच पहले से तनाव चल रहा था. पुलिस अब इस बात की भी तहकीकात कर रही है कि विनोद ने इस वारदात को पहले से सोच-समझकर अंजाम दिया या यह गुस्से में लिया गया फैसला था.

About NW-Editor

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *