हथगाम में कान्हा गौशाला के निर्माण हेतु शासन को भेजा प्रस्ताव

– डीएम रविन्द्र सिंह।
फतेहपुर। जिलाधिकारी रविन्द्र सिंह ने नगर पंचायत हथगाम में पांच सौ गौवंशों के लिए कान्हा गौशाला, पशु शेल्टर होम्स के निर्माण हेतु प्रस्ताव/डीपीआर शासन को प्रेषित किया है।
डीएम ने बताया कि नगर पंचायत हथगाम क्षेत्र सीमा में 500 गौवशों को संरक्षित किये जाने हेतु पर्याप्त एवं उपयुक्त भूमि उपलब्ध न होने के कारण उप जिलाधिकारी खागा से 500 गौवशों को संरक्षित करने हेतु नगर पंचायत हथगाम से सटे हुए राजस्व ग्राम में 1.00 एकड उपयुक्त एंव निविवार्दित भूमि का चिंहाकन अधिशाषी अधिकारी नगर पंचायत हथगाम के साथ किया गया है। एसडीएम खागा के पत्र संख्या 497(1)/एसटीएसडीएम/2025 14 जुलाई को नगर पंचायत हथगाम के सटे हुए राजस्व ग्राम डिधुवारा में गाटा संख्या-28 रकबा 0.822 हे० ऊसर खाते में अंकित भूमि को मौके पर खाली, निविवार्दित एंव उपयुक्त होने के कारण चिन्हांकित करते हुए राजस्व अभिलेखो सहित आख्या प्रस्तुत की गयी है। कान्हा गौशाला हेतु प्रस्तावित भूमि के संबंध में भूमि प्रबन्धक समिति से प्राप्त प्रस्ताव के आधार पर कान्हा गौशाला हथगाम के नाम राजस्व अभिलेखों में अंकित किये जाने की प्रक्रिया प्रचलित है। कान्हा गौशाला निर्माण हेतु निर्गत शासनादेश के अन्तर्गत 500 गौवशों को संरक्षित करने हेतु अधिकतम 165.89 लाख की कार्ययोजना के प्रारूप को मानक मॉडल प्रारूप बनाते हुए निकायों से उपरोक्तानुसार प्रस्ताव उपलब्ध कराये जाने की अपेक्षा की गयी है, जिसके अनुपालन में अधिशाषी अधिकारी नगर पंचायत हथगाम द्वारा अधिकतम 500 गौवशों को संरक्षित किये जाने हेतु कान्हा गौशाला के निर्माण हेतु 233.27 लाख का प्रस्ताव/डीपीआर नियमानुसार तैयार कर कार्यालय से पत्राचार किया गया है।

About NW-Editor

Check Also

विजयीपुर समिति में यूरिया खाद का वितरण

– घंटों इंतजार में खड़े रहे किसान – समिति के बाहर लगी किसानों की लाइन। …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *