कभी-कभी बचपन में की गई छोटी-सी गलती जिंदगीभर परेशान कर सकती है. ऐसा ही एक चौंकाने वाला मामला दिल्ली में सामने आया है, जहां एक शख्स के फेफड़े से डॉक्टरों ने 26 साल बाद पेन का ढक्कन निकाला. सात साल की उम्र में निगला गया यह ढक्कन सालों तक फेफड़े में फंसा रहा और हाल ही में खांसी व खून आने की शिकायत के बाद जांच में इसका राज सामने आया. दरअसल, दिल्ली में एक शख्स के फेफड़े से 26 साल बाद पेन का ढक्कन निकाला गया. डॉक्टर भी यह देखकर हैरान रह गए कि इतने लंबे समय तक प्लास्टिक का ढक्कन फेफड़े में फंसा रहा और फिर भी मरीज को कोई जानलेवा परेशानी नहीं हुई.
रिपोर्ट के मुताबिक, मरीज जब 7 साल का था, तब खेलते-खेलते उसने गलती से पेन का ढक्कन निगल लिया था. उस समय यह मामला ज्यादा गंभीर नहीं लगा और न ही कोई बड़ी समस्या सामने आई.हालांकि, अब 26 साल बाद, जब मरीज की उम्र 33 साल हुई, तो उसे लगातार खांसी और बलगम में खून आने जैसी शिकायत होने लगी. इसके बाद वह दिल्ली के सर गंगा राम अस्पताल पहुंचा. डॉक्टरों ने जब मरीज का एक्स-रे और अन्य जांच की, तो पता चला कि उसके फेफड़े में कोई बाहरी चीज फंसी हुई है. रिपोर्ट ने यह साफ कर दिया कि यह वही पेन का ढक्कन है, जिसे उसने बचपन में निगला था.इसके बाद थोरासिक सर्जरी टीम, जिसकी अगुवाई डॉ. सब्यसाची बल, चेयरपर्सन, सर गंगा राम अस्पताल ने की. उन्होंने ऑपरेशन करने का फैसला लिया. ऑपरेशन के दौरान डॉक्टरों ने 26 साल पुराना प्लास्टिक का पेन कैप फेफड़े से सफलतापूर्वक निकाल दिया. इस केस पर डॉक्टरों ने कहा कि यह बेहद दुर्लभ और हैरान करने वाला मामला है. डॉ. रोमन दत्ता, कंसल्टेंट, थोरासिक सर्जरी विभाग ने बताया, “इतने लंबे समय तक किसी बाहरी वस्तु का फेफड़े में फंसा रहना और फिर भी कोई जानलेवा समस्या न होना बहुत असामान्य है. हालांकि, समय के साथ यह संक्रमण, ब्लीडिंग या गंभीर बीमारियों का कारण बन सकता था.”
सर्जरी के बाद मरीज की हालत अब स्थिर है और वह धीरे-धीरे ठीक हो रहा है. डॉक्टरों ने लोगों को चेतावनी दी कि अगर कोई बच्चा या व्यक्ति गलती से कोई चीज निगल ले तो तुरंत जांच करानी चाहिए, वरना यह लंबे समय में गंभीर स्वास्थ्य समस्याएं खड़ी कर सकती है.