– एकजुटता का प्रतीक बनी त्रैमासिक बैठक
– मासिक बैठक में भाग लेते ग्रापए के पदाधिकारी।
फतेहपुर। ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन जिला इकाई की त्रैमासिक बैठक रविवार को रूद्र सदन सथरियांव खंभापुर में उत्साहपूर्ण और विचारोत्तेजक माहौल में सम्पन्न हुई। यह बैठक प्रदेशीय सम्मेलन के निर्णयों के अनुपालन में आयोजित की गई। जिसमें जिले के पत्रकारों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। यह त्रैमासिक बैठक पत्रकारों की एकजुटता का प्रतीक बनी। बैठक की बागडोर जिलाध्यक्ष केके तिवारी ने संभाली, जबकि जिले के वरिष्ठ महामंत्री सुजान सिंह ने कुशल संचालन से सभा को गति प्रदान की। जिला स्थायी समिति के गठन की प्रगति, आगामी जिला स्तरीय सम्मेलन की तैयारियों, पत्रकार उत्पीड़न पर अंकुश लगाने, और पत्रकारों के लिए सामूहिक दुर्घटना बीमा जैसे अहम मुद्दों पर गहन मंथन हुआ। इसके अतिरिक्त, स्थानीय परिस्थितियों से जुड़े अन्य विषयों पर भी विचारों का सशक्त आदान-प्रदान किया गया। बैठक में पत्रकारों के अधिकारों के लिए सशक्त आवाज़ उठाई गई बारी-बारी से सभी ने अपनी बात को रखा। संगठन के उपाध्यक्ष महेश त्रिपाठी ने कहा कि ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन ने बीते कई दशकों से फतेहपुर में पत्रकारों के उत्पीड़न और अत्याचार के खिलाफ न केवल आवाज़ बुलंद की, बल्कि उन्हें न्याय दिलाने में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। उन्होंने संगठन की गौरवशाली उपलब्धियों को रेखांकित करते हुए पत्रकारों को एकजुट होकर कार्य करने का आह्वान किया। बैठक में पत्रकार कल्याण के लिए ठोस कदम उठाए जाने हेतु चर्चा की गई। जिलाध्यक्ष ने बैठक को पत्रकारों के हितों और अधिकारों को सशक्त करने की दिशा में एक मील का पत्थर बताया। उन्होंने सभी पत्रकारों से सामूहिक जीवन बीमा कराने और जिला सम्मेलन के लिए तहसीलवार प्रस्ताव प्रेषित करने का आग्रह किया। पत्रकार बिरादरी की एकजुटता का प्रदर्शन आज बैठक में देखने को मिला। बैठक में नरेंद्र श्रीवास्तव, जितेंद्र शुक्ला, सुरेश विश्वकर्मा, त्रिवेणी मिश्रा, चेतन बाजपेई, धर्मेन्द्र दीक्षित, गोपी तिवारी, प्रवेश कुमार, डा. अनुराग सिंह, विमल सिंह, रोहित अग्रहरि, सत्यम सिंह आदि लोग मौजूद रहे।
