पैगंबर मोहम्मद साहब के जन्मदिन पर मरीजांे को बांटे फल

– सीएचसी में भर्ती मरीजों को फल वितरित करते टीम के सदस्य।
बिंदकी, फतेहपुर। पैगंबर मोहम्मद साहब के जन्मदिन के मौके पर दावते इस्लामी हिंद की टीम गरीब नवाज रिलीफ फाऊंडेशन यानी जीएनआरएफ द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में मरीजों को फल बांटे गए। मौजूद लोगों ने कहा कि पैगंबर मोहम्मद साहब ने हमेशा इंसानियत मोहब्बत और रहमत का पैगाम दिया है हमारा फर्ज है कि इस पैगाम को आगे करें और समाज में एक दूसरे से मोहब्बत का रिश्ता मजबूत करें।
नगर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में पैगंबर मोहम्मद साहब के जन्मदिन के मौके पर दावते इस्लामी हिंद की टीम गरीब नवाज रिलीफ फाऊंडेशन यानी जीएनआरएफ द्वारा मरीजो को फल बांटे गए और उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना भी किया। इस मामले में डॉक्टर मुकीम ने कहा कि पैगंबर मोहम्मद साहब ने हमेशा इंसानियत मोहब्बत और रहमत का पैगाम दिया है। हमारा फर्ज है कि इस पैगाम को आम करें और समाज में एक दूसरे से मोहब्बत का रिश्ता मजबूत करें। नसीर अत्तारी ने कहा कि भारत की असली ताकत इसकी गंगा जमुना तहजीब और हिंदू मुस्लिम इत्तेहाद है। ऐसे काम उसी तहजीब की झलक पेश करते हैं और अमन चैन का पैगाम देते हैं। इस मौके पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बिंदकी के अधीक्षक डॉक्टर धर्मेंद्र सिंह ने कहा कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में 29 मरीजों को फल का वितरण किया गया है और मरीज के स्वस्थ होने की कामना की गई है निश्चित रूप से इस प्रकार के कार्यक्रम समाज में आपसी मेल मोहब्बत और भाईचारा भी मजबूत करते हैं। संगठन के लोगों ने मुल्क की सलामती और भाईचारे की दुआ भी की। इस मौके पर नसीर अत्तारी, जिला निगरान नासिर अत्तारी, आबिद अत्तारी, मेराज, शमशाद, इरफान, गनी अहमद, सैयद दानिश अली, डा मुकीम, तनवीर मोहम्मद इस्लामी, अयाज अहमद, नगर पालिका परिषद बिंदकी के सभासद शाहिद अंसारी भी मौजूद रहे।

About NW-Editor

Check Also

फसल नष्ट किए जाने की डीएम शिकायत

– पीड़िता चुनबुद्दी। फतेहपुर। मलवां थाना क्षेत्र के ग्राम दीवानीपुर मजरे उमेदपुर गांव की रहने …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *