विवाह का पवित्र बंधन तोड़कर ऐसी जालसाजी की गई कि यूपी के बरेली से गुरुग्राम और फिर ऑस्ट्रेलिया तक ये मामला गूंजा. बरेली का एक युवक ऑस्ट्रेलिया के विक्टोरिया शहर में नौकरी करता है. उसकी पत्नी ने उसे बिना बताए तलाक दे दिया. इतना ही पत्नी ने दूसरी शादी भी कर ली. पत्नी गुरुग्राम की मल्टीनेशनल कंपनी में काम करती है. उसने कोर्ट को गुमराह करते हुए पूर्व पति से 30 लाख की मांग भी ठोक दी.
युवक की मां की शिकायत पर इज्जतनगर पुलिस ने मामले में सीजेएम कोर्ट में चार्जशीट दाखिल की है. इज्जतनगर के कुर्मांचल नगर के रहने वाले कैलाश नयाल का विवाह 8 मार्च 2011 को सनसिटी विस्तार की रहने वाली स्वाति भाकुनी से हुआ था. कुछ समय बाद दोनों में झगड़ा हो गया. इसके बाद कैलाश अक्टूबर 2012 में ऑस्ट्रेलिया चला गया. स्वाति ने बीमारी की बात कही और उसके साथ जाने से इनकार कर दिया.
साल 2013 में स्वाति ने कैलाश और उसके परिवार वालों पर दहेज उत्पीड़न का केस कर दिया. फिर बातचीत के लिए दोनों परिवारों में बैठक हुई. 12 लाख रुपये पर समझौता हुआ. आरोप लगाया गया है कि तलाक से पहले ही स्वाति के परिवार वालों की ओर से एडवांस चेक बैंक में डाल दिए गए. इसके बाद कैलाश ने चेक कैंसिल करा दिए. फिर उस पर उल्टा चेक बाउंस का केस कर दिया गया.
इज्जतनगर पुलिस की जांच में ये बात सामने आई कि स्वाति ने तलाक लिये बगैर दिल्ली के विकासपुरी के रहने वाले एक शख्स से साल 2022 में दूसरा विवाह कर लिया. स्वाति का पति बैंक ऑफ अमेरिका गुरुग्राम में काम करता है. दोनों ने मिलकर दिल्ली में पंजाब नेशनल बैंक की ब्रांच से 88 लाख का कर्ज भी लिया. जांच में बैंक डॉक्यूमेंट्स और जॉब लेटर्स से पता चल गया कि स्वाति ने दूसरी शादी छिपाकर की. उसने कोर्ट और पुलिस को गुमराह किया.
दूसरी शादी और नौकरी करने के बाद भी स्वाति ने अपने पूर्व पति पर कोर्ट में भरण-पोषण का केस कर दिया. साथ ही 30 लाख रुपये मांगे. इस पर कैलाश की मां ने इज्जतनगर पुलिस थाने में शिकायत कर दी. फिर जांच में स्वाति की दूसरी शादी की सच्चाई पता चली. इज्जतनगर पुलिस का कहना है कि जांच पूरी होने के बाद स्वाति और उसके पिता के खिलाफ सीजेएम कोर्ट में चार्जशीट दाखिल की गई है.