डोनाल्ड ट्रंप के टैरिफ वॉर के बीच भारत और अमेरिका के रिश्तों में लगातार तनाव बना हुआ है। इस बीच चीन में हो रही SCO समिट में पीएम मोदी, चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग और रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन की तिकड़ी से भी ट्रंप और उनके सहयोगी को चिढ़ मच रही होगी। यही वजह है कि वो भारत के खिलाफ लगातार जहर उगल रहे हैं। डोनाल्ड ट्रंप के व्यापार मामलों के सलाहकार पीटर नवारो ने फिर आपत्तिजनक बयान दिया। उन्होंने इस बार रूस से तेल खरीद को लेकर उन्होंने भारतीय ब्राह्मणों पर मुनाफाखोरी करने के आरोप लगाए। इंटरव्यू में नवारो ने भारतीय सामानों पर लगाए गए 50 फीसदी टैरिफ लगाने के फैसले को सही ठहराया है। इस दौरान उन्होंने यह भी चेतावनी दी कि PM मोदी, पुतिन और शी जिनपिंग के बीच निकटता वैश्विक व्यवस्था को अस्थिर कर रही है।
भारत के खिलाफ भड़काऊ बयानबाजी
आगे उन्होंने भड़काऊ बयान देते हुए यह भी कहा कि भारतीय लोगों से मुझे बस इतना ही कहूंगा कि उन्हें समझना चाहिए कि आखिर यहां पर हो क्या रहा है?भारतीय लोगों की कीमत पर ब्राह्मण मुनाफा कमा रहे हैं। हम चाहते हैं कि यह बंद हो। यानी इस बार वे भारत की आलोचना करते हुए कास्ट का एंगल निकालकर ले आए।
SCO समिट में महाशक्तियों का मिलन, ट्रंप की बढ़ेगी बेचैनी?
पीटर नवारो का ये बयान ऐसे समय पर आया जब SCO समिट में महाशक्तियों का मिलन हो रहा है। यहां पीएम मोदी, शी जिनपिंग और व्लादिमीर पुतिन के बीच गजब की केमिस्ट्री देखने को मिली। ग्रुप फोटो सेशन से पहले तीनों नेता एक दूसरे के साथ बातें करते और ठहाके लगाते नजर आए। पीएम मोदी- पुतिन और जिनपिंग की मुलाकात की ये तस्वीरें इस वक्त पूरी दुनिया में छाई हुई हैं। यकीनन ये तस्वीरें अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की नींदें उड़ा देंगी। जहां वो टैरिफ लगाकर भारत पर दबाव बनाने की कोशिश कर रहे थे, लेकिन ये दांव उनका उल्टा पड़ता नजर आ रहा है। चीन- भारत और रूस अगर साथ आ गए, तो अमेरिका अलग पड़ सकता है।