Breaking News

“संभल बारिश हादसा: खुले नाले में सिपाही और बच्ची की मौत”

इससे नाला नजर नहीं आ रहा था। देर रात सामने से आ रही गाड़ी को साइड देने के दौरान बाइक पर सवार सिपाही का पैर फिसल गया और वह नाले में गिर पड़ा। तेज बहाव में वह बह गया। मौके पर मौजूद बच्चे ने बाइक स्टार्ट देख लोगों को जानकारी दी। करीब एक घंटे की तलाश के बाद सिपाही को नाले से बाहर निकाला गया। तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। इस हादसे से क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई। सोमवार सुबह रायसत्ती थाना क्षेत्र के मोहल्ला लोधी सराय बढ़ई वाली बस्ती निवासी ई-रिक्शा चालक राधेश अपनी पत्नी दूली और बच्चों के साथ माता के थान पर जात लगाने आया था। इसी दौरान उसकी चार वर्षीय बेटी अर्चना खुले नाले में गिर गई। परिजनों और लोगों ने तलाश की तो बच्ची करीब 150 मीटर दूर नाले में दिखाई दी। उसे जिला अस्पताल लाया गया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। अर्चना पांच भाई-बहनों में चौथे नंबर पर थी। हादसे के बाद घर में कोहराम मच गया। नगर पालिका ईओ डॉ. मणि भूषण तिवारी ने कहा कि हादसे के बाद नाले की नपाई शुरू करा दी गई है। जल्द ही स्लैब डालकर नाले को बंद कराया जाएगा। उन्होंने यह भी कहा कि परिजनों की ओर से लापरवाही की बात भी सामने आई है। रायसत्ती थाना प्रभारी बोबिंद्र कुमार ने बताया कि बच्ची के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। लगातार हो रहे हादसों से लोगों में आक्रोश है। स्थानीय लोग नगर पालिका पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए जल्द ठोस कदम उठाने की मांग कर रहे हैं।

About NW-Editor

Check Also

“छोटे लड़के को देख डोल गया दो बच्चों की मां का दिल, कहा- ‘चलोगे मेरे साथ?’ और दिया एक्स-पति को मंगलसूत्र”

संभल: प्यार दीवाना होता है, मस्ताना होता है और उम्र से भी बेगाना होता है. जी …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *