बिहार के पटना से दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. यहां देवर ने अपनी ही भाभी को मार डाला. वो भी बेहद छोटी सी बात पर नाराज होकर. देवर ने भाभी से खाना मांगा था. मगर भाभी ने खाना देने से इनकार कर दिया, जिससे देवर बौखला गया. फिर उसने ये खौफनाक कदम उठाया. मामला पुनपुन थानाक्षेत्र का है. यहां गौरीचक थाने के दौलतपुर गांव निवासी राजकुमार सिंह उर्फ छोटन ने खाना देने से मना करने पर अपनी भाभी संजू देवी (45) की खंती उसे पीटकर हत्या कर दी. राजकुमार ने भाभी संजू देवी से खाना मांगा था. भाभी ने कहा कि मैं अभी दूसरे काम में व्यस्त हूं. खाना बना हुआ है, खुद लेकर खा लो देवर जी. मगर देवर को ये बात खटक गई.
