मध्य प्रदेश के पन्ना जिला अस्पताल के बाद अब सीएचसी शाहनगर परिसर में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया. सोशल मीडिया पर वायरल हुए वीडियो में एक गर्भवती महिला के साथ तांत्रिक के द्वारा झाड़-फूंक की जाती हुई साफ नजर आ रही है. वही महिला की चोटी काट कर उसे गोल-गोल घुमाया जा रहा है. वीडियो सोशल मीडिया में वायरल होने के बाद स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया.
जानकारी के मुताबिक, गर्भवती महिला के साथ अस्पताल में झाड़-फूक किए जाने का मामला सामने आया है. यहां अस्पताल में महिला के साथ तंत्र क्रिया किया जानने का मामला सामने के बाद स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया. वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि एक शख्स, जो खुद का तंत्र क्रिया करने वाला बताता है, महिला के साथ झाड़-फूक कर रहा है और महिला भी असामान्य हरकतें करती नजर आ रही है.