बरेली जिले के नवाबगंज थाना क्षेत्र से एक दिल दहलाने वाली घटना सामने आई है जहां एक 14 साल की किशोरी के साथ दुष्कर्म किया गया. किशोरी को पड़ोस में रहने वाले एक 40 वर्षीय व्यक्ति ने अपने जाल में फंसा लिया. आरोपी शादीशुदा है और उसके दो बच्चे भी हैं. परिवार का आरोप है कि उसने किशोरी का वीडियो बना लिया था. उसी वीडियो को वायरल करने की धमकी देकर वह उसे डराता रहा और दुष्कर्म करता रहा. किशोरी मासूम होने के कारण डर गई और यह बात किसी को नहीं बता सकी. समय बीतने के साथ स्थिति गंभीर हो गई.
आरोपी के संपर्क में आने के चलते किशोरी गर्भवती हो गई. गुरुवार को अचानक उसके पेट में तेज दर्द उठा तो परिजनों उसे नजदीकी निजी अस्पताल लेकर गए. अल्ट्रासाउंड जांच के दौरान पता चला कि वह सात महीने की गर्भवती है. परिवार यह सुनकर हैरान रह गया. इसके बाद किशोरी के भाई ने थाने पहुंचकर आरोपी राशिद के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई. वहीं किशोरी का जिला अस्पताल में प्रश्नव हुआ. किशोरी ने मृतक बच्चे को जन्म दिया है. पुलिस मृतक बच्चे का डीएनए टेस्ट करवा रही है.