अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और उनके टॉप सलाहकार इस साल साउथ कोरिया जा सकते हैं. ट्रंप का यह दौरा अक्टूबर के आखिर में होगा. इस दौरान ट्रंप एशिया-प्रशांत आर्थिक सहयोग (APEC) शिखर सम्मेलन में शामिल होंगे. ट्रंप चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग से भी मिल सकते हैं. मीटिंग को लेकर योजना बन रही है, हालांकि अभी तक शेड्यूल तय नहीं हो पाया है ट्रंप और जिनपिंग के बीच APEC समिट के दौरान द्विपक्षीय बैठक हो सकती है. ट्रंप और जिनपिंग की मुलाकात ऐसे समय होगी है, जब अमेरिका और चीन के बीच व्यापारिक तनाव बढ़ा हुआ है, खासकर ट्रंप की ओर से लगाए गए टैरिफ को लेकर. ट्रंप उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग उन से भी मुलाकात कर सकते हैं.