बिहार के मुजफ्फरपुर में एक दर्दनाक घटना सामने आई है. यहां तुर्की थाना क्षेत्र के मनरिया स्थित आरडीजेएम अस्पताल की तीसरी मंजिल से गिरकर एक मरीज की मौत हो गई. मृतक की पहचान सकरा प्रखंड के बरियारपुर निवासी हरेंद्र राम के रूप में हुई है. घटना के बाद अस्पताल प्रबंधन की लापरवाही पर गंभीर सवाल खड़े हो गए हैं.
जानकारी के मुताबिक, हरेंद्र राम पिछले कुछ दिनों से आरडीजेएम अस्पताल में भर्ती थे और मानसिक रोग वार्ड में उनका इलाज चल रहा था. रविवार की सुबह वह शौच के लिए कमरे से बाहर निकले थे. काफी देर तक वापस न लौटने पर परिजनों और स्टाफ ने उनकी खोजबीन शुरू की. पहले तो अस्पताल परिसर में तलाश की गई, लेकिन जब कहीं पता नहीं चला, तब तीसरी मंजिल से नीचे झांकने पर एक व्यक्ति को कचरे के ढेर पर गिरा पड़ा देखा गया. नजदीक जाकर पुष्टि हुई कि वह हरेंद्र राम ही थे.