भारत के पड़ोसी देश नेपाल में सत्ता और युवा शक्ति के बीच संग्राम छिड़ा. देश में इंस्टाग्राम, फेसबुक, यूट्यूब समेत 26 सोशल मीडिया साइट्स को बैन करने का आदेश दिया गया था. जिसके खिलाफ देश के युवा Gen-Z सड़कों पर आ गए. 15000 से ज्यादा प्रदर्शनकारी युवा नेपाल की सड़कों पर निकल आए. नेपाल में छिड़े हंगामे के बीच अधिकारियों ने सोमवार को बताया कि नेपाल की सीमा से लगे उत्तर प्रदेश के कई जिलों में सुरक्षा बढ़ा दी गई है.
नेपाल में हुए युवाओं के इस प्रदर्शन में कम से कम 19 लोगों की मौत हो गई, जबकि 300 से ज्यादा लोग घायल हो गए. वहीं हिंसक विरोध प्रदर्शन के बाद नेपाल सरकार ने सोशल मीडिया से प्रतिबंध हटा लिया है. नेपाल में मचे हंगामे के बीच बलरामपुर में पुलिस अधीक्षक विकास कुमार ने कहा कि सीमा पर सुरक्षा कड़ी कर दी गई है और खुफिया एजेंसियों को सतर्क निगरानी बनाए रखने के निर्देश दिए गए हैं. उन्होंने कहा, ड्रोन से निगरानी की जा रही है और सीमा से लगे सभी थानों पर अतिरिक्त बल तैनात किए गए हैं.