Breaking News

उबर कैब में डीयू छात्रा के सामने ड्राइवर ने की ‘गंदी’ हरकत, जानें फिर क्या हुआ!

दिल्ली से एक चौंका देने वाला मामला सामने आया है. यहां एक कैब ड्राइवर चलती कैब में छात्रा के सामने हस्तमैथुन (Masturbation) करने लगा. चलिए आपको बताते हैं की पूरा मामला क्या है. दरअसल, मामला दिल्ली के मौरिस नगर इलाके का है. जानकारी के अनुसार 22 साल की छात्रा परिवार बेंगलुरु की रहने वाली है. छात्रा ने कश्मीरी गेट स्थित अम्बेडकर विश्वविद्यालय में पोस्ट ग्रेजुएट कोर्स में दाखिला लिया है. इसलिए वह दो माह पहले ही माडल टाउन इलाके में किराए के फ्लैट में रहने के लिए आई थी. पीड़िता ने बताया कि उसे सोमवार को विश्वविद्यालय पढ़ाई के लिए जाना था. देर हो रही थी इसलिए उसने एक एप से कैब बुक की.
कैब में किया हस्तमैथुन: छात्रा ने बताया कि, कैब में बैठने तक चालक का व्यवहार ठीक था. लेकिन फिर ड्राइवर ने उसे आगे की सीट पर बैठने को कहा, छात्रा ने मना कर दिया और पीछे बैठ गई. ड्राइवर को यह मालूम हो गया था की छात्रा वह दक्षिण भारत की है. जिसके बाद ड्राइवर ने अश्लील हरकतें करना शुरू कर दी. अचानक वह छात्रा को छूने की कोशिश करने लगा और अश्लील बातें करने लगा.
पीड़िता ने शोर मचाया, फिर…: इतना ही नहीं, ड्राइवर की बदतमीजी इतनी बढ़ गई की उसने हस्तमैथुन करना शुरू कर दिया. पीड़िता ने शोर मचाया, लेकिन फिर भी उसने कैब नहीं रोकी. हालांकि कुछ दूर जाने के बाद डीयू नॉर्थ कैंपस में आरोपी चालक ने कैब रोकी. जिसके बाद पीड़िता बदहवास हालत में निकल कर भागी. कुछ दूर जाने के बाद पीड़िता ने अपने परिचितों को फोन किया. इसके बाद दोस्तों के साथ पीड़िता मौरिस नगर थाने में गई और लिखित शिकायत दी.
मामले की जांच जारी: पुलिस ने पीड़िता से मिली जानकारी के आधार पर चालक शंकर को गिरफ्तार कर लिया. जांच में मालूम हुआ है कि 48 वर्षीय शंकर मलका गंज में रहता है. मौरिस नगर पुलिस ने फोरेंसिक और क्राइम टीम ने वाहन की जांच कराकर सबूत आदि जमा कराया है. वहीं पीड़िता की काउंसलिंग आदि कराई जा रही है.

About NW-Editor

Check Also

”दिल्ली सनसनी: लाल किला परिसर से गायब हुआ कीमती कलश, कीमत करोड़ों में”

दिल्ली के लाल किला परिसर में आयोजित जैन धर्म के धार्मिक अनुष्ठान से करोड़ का …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *