Breaking News

आरके हॉस्पिटल में तोड़फोड़ व मारपीट, दो लाख लूटने का आरोप

– तहरीर पर तीन नामजद समेत कई पर एफआईआर दर्ज
फतेहपुर। शहर के अवंतीबाई चौराहा स्थित आरके हॉस्पिटल में हंगामे का मामला सामने आया है। नई किरण सेवा समिति के कोषाध्यक्ष रामजी राम की तहरीर पर पुलिस ने पीयूष तिवारी, विपिन द्विवेदी, सोनू दलाल उर्फ गोलू समेत कई लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है। जानकारी के अनुसार सराय अम्भैया गांव निवासी राधा देवी सड़क हादसे में घायल होने के बाद पांच जुलाई को आरके हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था। इलाज के दौरान 31 जुलाई को तबियत बिगड़ने पर उन्हें जिला अस्पताल रेफर किया गया। जहां उनकी मौत हो गई। अगले दिन एक अगस्त को मृतका के पति कमलेश, पीयूष तिवारी, विपिन द्विवेदी और सोनू दलाल अपने 10-15 साथियों के साथ हॉस्पिटल पहुंचे और स्टाफ से मारपीट की। आरोप है कि कैंसर पीड़ित रवि नरेश को बुरी तरह पीटा गया और डॉ. रवि आनंद को जातिसूचक गालियां दी गईं। भीड़ ने अस्पताल में तोड़फोड़ की और कैश काउंटर से जबरन दो लाख रुपये निकाल लिए। साथ ही पीड़ित ने बताया कि लूट की रकम मृतका के पति कमलेश और पीयूष तिवारी ने आपस में बांट ली। साथ ही डॉक्टरों और उनके परिवार को धमकाया कि पुलिस में शिकायत की तो गंभीर अंजाम भुगतना पड़ेगा। घटना के बाद हॉस्पिटल प्रशासन और समिति के पदाधिकारी दहशत में हैं। कोतवाली प्रभारी तारकेश्वर राय ने बताया कि तहरीर के आधार पर मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच शुरू कर दी है।

About NW-Editor

Check Also

60 बुजुर्गों का दल बागेश्वर धाम यात्रा रवाना

– युवा श्रवण कुमार बन करा रहे निर्धन बुजुर्गों को तीर्थयात्राएं – बागेश्वर धाम यात्रा …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *