Breaking News

परिषदीय विद्यालयों में पैरामीटरों के शेष कार्य को जल्द कराएं पूर्ण

– गैर मान्यता प्राप्त विद्यालयों पर कार्रवाई करें बीईओ
– बैठक में भाग लेते सीडीओ पवन कुमार मीना व अन्य।
फतेहपुर। बेसिक शिक्षा विभाग के अंतर्गत संचालित विभिन्न कार्यक्रमों के अनुश्रवण हेतु शासन द्वारा गठित टास्क फोर्स के प्रभावी क्रियान्वयन हेतु जनपद स्तरीय बैठक कलेक्ट्रेट महात्मा गांधी सभागार में मुख्य विकास अधिकारी पवन कुमार की अध्यक्षता में संपन्न हुई। उन्होंने परिषदीय विद्यालयों में ऑपरेशन कायाकल्प व अन्य बिंदुओं की विस्तृत समीक्षा की और संबंधितों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। कहा कि परिषदीय विद्यालयों में जिन पैरामीटरों का कार्य शेष है उसको जल्द से जल्द पूर्ण कराते हुए सभी पैरामीटरों में संतृप्त किया जाये। उन्होंने कहा कि एडीओ पंचायत, खंड विकास अधिकारी परिषदीय विद्यालयों का निरीक्षण निर्धारित लक्ष्य के अनुरूप पूरा करे और रिपोर्ट से अवगत कराए। ऑपरेशन कायाकल्प के तहत जिन परिषदीय विद्यालयों के पैरामीटर से शेष रह गए है संबंधित खंड विकास अधिकारी, खंड शिक्षा अधिकारी, एडीओ पंचायत समीक्षा कर कार्यों जल्द से जल्द पूरा कराएं। उन्होंने कहा कि सभी खंड शिक्षा अधिकारी यह सुनिश्चित करे कि उनके क्षेत्र में कोई गैर मान्यता प्राप्त विद्यालय संचालित नहीं है, इस आशय का प्रमाण पत्र दें। यदि संचालित पाया जाता है तो संबंधित के खिलाफ विभागीय कार्यवाही तय की जाएगी। पांचवीं उत्तीर्ण छात्रों को अगली कक्षा में शत प्रतिशत प्रवेश लिया है और किस विद्यालय में दाखिला लिया है का रजिस्टर बनाकर क्रॉस वेरिफिकेशन करे। उन्होंने कहा कि निपुण भारत मिशन के तहत बच्चों को निपुण बनाए और जो बच्चे निपुण नहीं है को कार्ययोजना बनाकर निपुण बनाया जाय साथ ही एआरपी निरीक्षण के समय विद्यालय द्वारा बनाई गई निपुण मैपिंग रजिस्टर के अनुसार निपुण बच्चों का मिलन करे रिपोर्ट से अवगत कराएं। इस अवसर पर प्रशिक्षु आईएएस नौशीन, जिला विकास अधिकारी, जिला पंचायत राज अधिकारी, डीसी मनरेगा, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, अधिशाषी अभियंता विद्युत, जिला समाज कल्याण, जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी, जिला पूर्ति अधिकारी सहित समस्त खण्ड विकास अधिकारी, खंड शिक्षा अधिकारी सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

About NW-Editor

Check Also

60 बुजुर्गों का दल बागेश्वर धाम यात्रा रवाना

– युवा श्रवण कुमार बन करा रहे निर्धन बुजुर्गों को तीर्थयात्राएं – बागेश्वर धाम यात्रा …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *