महाराजगंज: यूपी के महराजगंज जिले से रोंगटे खड़े कर देने वाली वारदात सामने आई है। यहां एक पत्नी ने अपने प्रेमी संग मिलकर पति को मौत के घाट उतार दिया। हत्या का तरीका इतना खौफनाक था कि सुनकर रूह कांप जाए। पत्नी पहले पति को शराब पिलाई, जब पति नशे में सो गया तो फिर मौका पाकर उसके हाथ-पांव कसकर बांध दिए। इसके बाद वह उसके सीने पर बैठ गई और प्रेमी के साथ गला दबाकर उसकी निर्मम हत्या कर दी। हत्या के बाद आरोपी प्रेमी-प्रेमिका ने शव को नहलाकर नए कपड़े पहनाए और साजिश के तहत लाश को बाइक पर रखकर 25 किलोमीटर दूर सड़क किनारे फेंक आए, ताकि यह मौत सड़क हादसा लगे। लेकिन पुलिस की पैनी जांच ने पूरे मामले का पर्दाफाश कर दिया।
पिता का आरोप और सनसनीखेज खुलासा: मृतक की पहचान 26 वर्षीय नागेश्वर रौनियार निवासी राजाबारी, थाना ठूठीबारी के रूप में हुई। शुक्रवार रात वह घर से बाइक लेकर निकला था, लेकिन रातभर वापस नहीं लौटा। अगले दिन सुबह उसकी लाश दमकी गांव के पास सड़क किनारे मिली। नागेश्वर के पिता ने सीधे-सीधे आरोप लगाया कि उनकी बहू नेहा रौनियार(21) और उसके प्रेमी जितेंद्र(20) ने बेटे की हत्या की है। पुलिस जांच में भी यही सच सामने आया। पूछताछ में दोनों ने कबूल कर लिया कि उन्होंने मिलकर पति की हत्या की और शव को सड़क हादसा दिखाने के लिए दूर ले जाकर फेंका।
छह साल पुराना रिश्ता, एक साल पुराना अफेयर: पिता ने बताया कि नागेश्वर की शादी नेपाल के नवलपरासी जिले की नेहा से 6 साल पहले हुई थी। उनका एक बेटा भी है। लेकिन बीते एक साल से नेहा का प्रेम-प्रसंग गांव के ही जितेंद्र से चल रहा था। विरोध करने पर नेहा पति से अलग होकर अपने चार साल के बेटे समेत प्रेमी के साथ महराजगंज में किराए के मकान में रहने लगी थी।
नेहा और जितेंद्र ने कैसे बुनी खौफनाक साजिश?: पुलिस के मुताबिक, नेहा पति की बार-बार की दखलअंदाजी से तंग आ चुकी थी। उसने जितेंद्र संग मिलकर खौफनाक योजना बनाई। 12 सितंबर को उसने पति को अपने महाराजगंज शहर में स्थित अपने किराए के मकान में बुलाया। शराब पिलाकर नशे में किया और हाथ-पांव बांध दिए। इसके बाद नेहा ने पति का गला दबाया और जितेंद्र ने वार करके उसकी हत्या कर दी। बताया जा रहा है कि जुर्म को अंजाम देने के बाद दोनों मुंबई भागने की फिराक में थे।
पुलिस ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर किया घटना का खुलासा: पुलिस अधीक्षक सोमेंद्र मीना ने बताया कि घटना के बाद मृतक के पिता की तहरीर पर नेहा और जितेंद्र के खिलाफ हत्या और अन्य गंभीर धाराओं में केस दर्ज किया गया था। दोनों आरोपियों को पुलिस ने 24 घंटे के भीतर गिरफ्तार कर लिया है। पूछताछ में उन्होंने हत्या की पूरी कहानी स्वीकार कर ली।