टीईटी के विरोध में अटेवा ने एमएलसी को सौंपा ज्ञापन

– आरटीई संशोधन एक्ट को पूर्णतः निरस्त किये जाने हेतु पत्र लिखने की मांग
– एमएलसी को ज्ञापन सौंपते अटेवा पेंशन बचाओ मंच के पदाधिकारी।
फतेहपुर। सुप्रीम कोर्ट द्वारा शिक्षकों को शिक्षक पात्रता परीक्षा पास करने के जारी किए गए आदेश के विरोध में रविवार को अटेवा पेंशन बचाओ मंच के पदाधिकारियों ने एमएलसी मान सिंह यादव को डाक बंगले में पहुंचकर ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन के जरिए आरटीई संशोधन एक्ट को पूर्णतः निरस्त किए जाने के लिए प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री को पत्र लिखने की मांग की गई। अटेवा पेंशन बचाओ मंच के जिलाध्यक्ष निधान सिंह की अगुवई में पदाधिकारी डाक बंगला पहुंचे। जहां एमएलसी मान सिंह यादव को दिए गए ज्ञापन में बताया कि एक सितंबर को सार्वाेच्च न्यायालय ने पूर्व में पारित एक अध्यादेश को सरकार द्वारा लागू करने का निर्णय दिया है। जिसमें कहा गया कि कोई शिक्षक बिना टीईटी पास किये सेवा में नहीं रह सकता। यह आदेश आरटीई एक्ट 2009 को 10 अगस्त 2017 में संशोधित किया गया और कहा गया कि अब कोई भी शिक्षक बिना टीईटी के सेवा नहीं कर सकेगा। यदि दो वर्ष में शिक्षको ने यह परीक्षा पास नहीं की तो जबरन बर्खास्त कर दिया जाएगा और जिनकी सेवा केवल पांच वर्ष बाकी है वह भी बिना परीक्षा पास किये प्रमोशन नहीं पा सकेगा। कहा कि उस समय की शर्तों के अनुसार हम अर्ह थे। अब 25-30 वर्ष सेवा के बाद नया नियम लगाना न केवल अप्रासांगिक है बल्कि सरासर अन्याय है। पूर्व में शिक्षक इण्टरमीटियट कर बीटीसी के माध्यम से शिक्षक बनते थे। वे स्नातक नहीं है अब वे पहले स्नातक पास करें जो तीन वर्ष का है। तब टीईटी में बैठ सकते है। जब कि निर्णय में दो वर्ष का समय दिया गया है। वहीं टीईटी में बैठने की सीमा 35 वर्ष है जबकि अधिकांश शिक्षक 50 वर्ष की आयु सीमा पार कर चुके हैं वे परीक्षा में बैठ ही नहीं सकते। मांग किया कि आरटीई संशोधन एक्ट 10 अगस्त 2017 को पूर्णतः निरसित किये जाने के लिए प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री को पत्र लिखें और पार्टी फोरम के प्रत्येक स्तर पर इस काले कानून को वापस लेने का दबाव बनाएं। इस मौके पर जिला महामंत्री महेन्द्र मौर्य, कोषाध्यक्ष देवेन्द्र पाण्डेय, अशोक सिंह, बृजेश सिंह, तरूण सिंह, मुकेश मौर्य, ओमी पाण्डेय, ध्यान सिंह, बालेन्द्र पटेल, उदित कुमार सचान, अरविंद विश्वकर्मा, मनोज वर्मा, उमाशंकर साहू, डा. असफिया मजहर, विजयरत्ना, अंजू सचान, राजकुमारी साहू, विनीता मोर्या, राजीव कुमार सिंह, संदीप यादव भी मौजूद रहे।

About NW-Editor

Check Also

धनतेरस पर जाम की भेंट चढ़ी सड़कें, घंटों फंसे यात्री

– गलियों तक फैला ट्रैफिक, परेशानी बढ़ी पथरकटा-सिविल लाइन मार्ग पर लगे जाम का दृश्य। …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *