Breaking News

कौन है घुसपैठिया जरा बताएं…? PM Modi के घुसपैठिये वाले बयान पर तेजस्वी यादव का बड़ा हमला

पटना: 16 सितंबर 2025  बिहार में बढ़ते राजनीतिक तनाव के बीच, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हालिया बयान पर राकांपा नेता और बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने कड़ा हमला किया है। प्रधानमंत्री ने हाल ही में एक जनसभा में “कौन है घुसपैठिया जरा बताएं…?” कहते हुए एक विवादित टिप्पणी की थी, जो राजनीतिक गलियारों में चर्चा का विषय बनी हुई है तेजस्वी यादव ने इस बयान को निंदनीय और असंवेदनशील बताया। उन्होंने कहा कि इस तरह के बयान समाज में भय और विभाजन पैदा करने वाले हैं।

उन्होंने प्रधानमंत्री से अपील की कि वे तथ्यों के आधार पर बात करें और समुदायों को निशाना बनाना बंद करें तेजस्वी यादव ने आगे कहा, “देश की जनता अब ऐसे बयान सुनने को तैयार नहीं है जो एक-दूसरे को बांटें। प्रधानमंत्री को चाहिए कि वे अपने पद का सम्मान करें और देश की एकता को मजबूत करें। घुसपैठियों का मुद्दा राजनीतिक लाभ के लिए नहीं, बल्कि संवेदनशीलता के साथ उठाया जाना चाहिए उन्होंने यह भी कहा कि बिहार सहित पूरे देश में सभी समुदाय शांति और भाईचारे के साथ रहते आए हैं और इसे बिगाड़ने की कोशिश करने वालों को जनता कभी माफ नहीं करेगी इस बयान के बाद राजनीतिक हलकों में गरमाहट बढ़ गई है और विपक्षी दल प्रधानमंत्री के बयान की निंदा कर रहे हैं।

About Rizvi Rizvi

Check Also

“पटना में सस्पेंस बढ़ा: अर्धशव, सिर और हाथ गायब—हत्या या हादसा, पुलिस जांच में जुटी”

राजधानी पटना के नौबतपुर इलाके में सोमवार सुबह एक सनसनीखेज घटना सामने आई। बिहटा-सरमेरा स्टेट …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *