Breaking News

“सिर्फ 5 रुपये के लिए मौत! बिहार में किसान मौसिन आलम की हत्या ने हिला दिया गांव”

बिहार के जहानाबाद जिले से हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है। यहां 5 रुपये के लिए 70 वर्षीय बुजुर्ग किसान मौसिन आलम की हत्या कर दी गई। यह घटना जिले के काको थाना क्षेत्र की है। जानकारी के मुताबिक, किसान मौसिन आलम रोज की तरह काको बाजार में सब्जी बेचने पहुंचे थे। वहां बाजार समिति का एजेंट विक्की पटेल उनसे 15 रुपये चुंगी की मांग कर रहा था। मौसिन ने 10 रुपये दे दिए, लेकिन शेष 5 रुपये देने से इनकार कर दिया। इसी बात पर विवाद बढ़ गया।

बताया जाता है कि गुस्से में एजेंट विक्की पटेल ने बुजुर्ग किसान के सीने पर जोरदार मुक्का मारा। हमले के बाद मौसिन आलम मौके पर ही गिर पड़े और उनकी मौत हो गई। घटना के बाद आरोपी वहां से फरार हो गया। इधर घटना की जानकारी मिलते ही लोगों को गुस्सा फूट पड़ा। आक्रोशित लोगों ने जहानाबाद-एकंगसराय एनएच-33 को जाम कर दिया। प्रदर्शनकारियों ने सड़क पर शव रखकर विरोध शुरू कर दिया। जाम की वजह से हाईवे पर वाहनों की लंबी कतार लग गई।

मामले पर क्या कहना है पुलिस का?

करीब एक घंटे बाद एसडीपीओ-2 संजीव कुमार और पुलिस मौके पर पहुंची। अधिकारी ने लोगों को आश्वासन दिया कि आरोपी की पहचान हो चुकी है और उसे जल्द ही गिरफ्तार किया जाएगा। आश्वासन के बाद लोगों ने जाम हटाया। एसडीपीओ संजीव कुमार ने बताया कि आरोपी की तलाश जारी है। उसके खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया गया है। जल्द ही उसे गिरफ्तार किया जाएगा।

About SaniyaFTP

Check Also

“वोट से पहले नोट! नीतीश सरकार का बड़ा ऐलान – छात्रवृत्ति और महंगाई भत्ते में इज़ाफा”

बिहार में नीतीश कुमार सरकार की कैबिनेट बैठक में कई अहम फैसले लिए गए हैं. …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *