Breaking News

“पाकिस्तान के स्कूल में मौत बरसी: छत गिरने से 6 बच्चे जिंदा दफन, कुल 8 की दर्दनाक मौत”

पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में एक शिक्षण संस्थान की छत गिर जाने के कारण छह बच्चों समेत आठ लोग जिंदा दफन हो गये तथा तीन अन्य घायल हो गये. एक अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी. यह घटना शनिवार शाम लाहौर के उत्तर-पश्चिम से लगभग 120 किलोमीटर दूर हाफिजाबाद शहर में हुई.

पंजाब आपातकालीन विभाग के बचाव दल 1122 के अनुसार, जब संस्थान की छत गिरी, उस वक्त कक्षा में दो शिक्षक और नौ छात्र मौजूद थे. रेस्क्यू 1122 ने एक बयान में कहा, “वे मलबे में दब गए थे. बचाव दल ने चार छात्रों को जीवित निकाला और उन्हें अस्पताल पहुंचाया, जहां उनमें से एक की मौत हो गई.”
बयान के अनुसार, सात अन्य लोगों – छह से दस साल की उम्र के पांच छात्रों और उनके दो शिक्षकों – के शव बरामद कर लिए गए हैं.  ऐसा माना जा रहा है कि हाल में हुई मूसलाधार बारिश के कारण संस्थान की इमारत की संरचना कमजोर हो गई थी.

पंजाब की मुख्यमंत्री मरियम नवाज ने बच्चों समेत आठ लोगों की मौत पर गहरा दुख व्यक्त करते हुए जिला प्रशासन से घटना पर रिपोर्ट मांगी है. उन्होंने घायलों के जल्द ठीक होने की प्रार्थना की. इसके साथ ही उन्होंने पीड़ितों के परिवार को सहायता उपलब्ध कराने के लिए जिला प्रशासन को निर्देश भी दिया है.

बता दें कि पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में आतंकी गतिविधियां लगातार होती रही हैं. इस अशांत क्षेत्र में अब दर्दनाक हादसा हो गया. इसी बीच खबर आई है कि पाकिस्तान ने सीमा से सटे अफगानिस्तान के इलाकों में सर्जिकल स्ट्राइक की है. पाकिस्तन की इस एयर स्ट्राइक में 7 तालिबानियों की मौत हो गई है.

About SaniyaFTP

Check Also

“क्वेटा में जाफर एक्सप्रेस बना दहशत का निशाना — बम धमाके से पटरी से उतरी ट्रेन, 7 घायल”

  पाकिस्तान के क्वेटा में जाफर एक्सप्रेस को एक बार फिर बनाया गया निशाना। ट्रेन …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *