“ICU में महिला मरीज से छेड़खानी, हरियाणा के प्राइवेट अस्पताल पर उठे सवाल”

हरियाणा के कैथल जिले के एक प्राइवेट अस्पताल के आईसीयू में एक महिला मरीज के साथ छेड़छाड़ का मामला सामने आया है। इस घटना के तुरंत बाद अस्पताल में हंगामा मच गया और पुलिस ने आरोपी कर्मचारी को हिरासत में ले लिया। जानकारी के अनुसार, राजौंद निवासी एक व्यक्ति अपनी पत्नी को इलाज के लिए सिग्नस अस्पताल लाया था। महिला का हाल ही में ऑपरेशन हुआ था और उसे आईसीयू में भर्ती कराया गया था। पीड़िता ने सुबह अपने पति को बताया कि रात के समय अस्पताल का एक कर्मचारी आशीष उसके साथ गलत तरीके से छेड़छाड़ कर रहा था। इसके बाद परिवार वालों ने आरोपी को पकड़कर उसकी पिटाई भी की। इस घटना की जानकारी मिलते ही अस्पताल परिसर में अफरा-तफरी मच गई।

मामले की गंभीरता को देखते हुए अस्पताल प्रशासन ने पुलिस को सूचित किया। मौके पर भारी पुलिस बल पहुंचा और आरोपी कर्मचारी को हिरासत में लिया गया। परिजनों ने बताया कि महिला की डिलीवरी के दौरान बच्चे की मौत हो गई थी और वह अस्पताल में इलाज करा रही थी। थाना सिविल लाइन्स के एसएचओ ने कहा कि पीड़ित परिवार की लिखित शिकायत पर कार्रवाई की जा रही है और मामला दर्ज कर लिया जाएगा। डीएसपी गुरविंदर सिंह भी अस्पताल पहुंचे और उन्होंने पीड़ित परिवार, अस्पताल प्रबंधन और स्टाफ से बातचीत कर स्थिति का जायजा लिया।

क्या बोला अस्पताल प्रशासन
सिग्नस अस्पताल के जनरल मैनेजर सुरेंद्र केंदल ने मीडिया से बातचीत में बताया कि जैसे ही उन्हें घटना की जानकारी मिली, उन्होंने तुरंत पुलिस को बुलाया। उन्होंने स्पष्ट किया कि अस्पताल किसी भी दोषी कर्मचारी का समर्थन नहीं करेगा और जांच में दोषी पाए जाने पर उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। बता दें कि इससे पहले गुरुग्राम के एक निजी अस्पताल में भी आईसीयू में एयर होस्टेस के साथ इसी तरह छेड़छाड़ का मामला सामने आया था। उस मामले में भी आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया था।

 

About SaniyaFTP

Check Also

”हरियाणा में बढ़ता एनकाउंटर ट्रेंड: नूंह में गैंगस्टर को गोली लगी, 16 गिरफ़्तार”

हरियाणा के नूंह जिले के बिछोर थाना क्षेत्र के इंदाना गांव में 27 सितंबर को …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *