– कैडेटों समेत अधिकारियों व कर्मचारियों ने दिया योगदान
– स्वच्छता अभियान चलाते एनसीसी कैडेट्स।
फतेहपुर। 60 यूपी बटालियन के कर्नल व प्रशासनिक अधिकारी योगेन्द्र चिनवान के निर्देशानुसार स्वच्छ भारत दिवस (स्वच्छोत्सव) का आयोजन किया गया। 60 यूपी बटालियन एनसीसी के कैडेटों ने गांधी उद्यान, तांबेश्वर मंदिर प्रांगण एवं तेलियानी ब्लाक परिसर के अंतर्गत स्वच्छता का आयोजन किया। जिसमें महिला महाविद्यालय, सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कालेज, एएस इंटर कालेज के एनसीसी कैडेटों व बटालियन के सभी अधिकारी व कर्मचारियों ने अपना योगदान दिया। अंत में बटालियन के कर्नल योगेन्द्र चिनवान, ने कैडेटो को संबोधित करते हुए कहा कि प्रत्येक व्यक्ति को स्वच्छता का विशेष ध्यान रखना चाहिए। जिससे हम अपने घर, शहर, जिला, प्रदेश व देश को स्वच्छ बना सकते हैं। इस मौके पर बटालियन के सभी अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।
