Breaking News

69 वीं विद्यालयी एथलेटिक्स प्रतियोगिता का हुआ आयोजन

– विभिन्न विद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने किया प्रतिभाग
– छात्र-छात्राओं को संबोधित करतीं प्रधान हेमलता पटेल।
फतेहपुर। राजकीय मॉडल इंटर कॉलेज बहुआ देहात में आयोजित 69 वीं क्षेत्रीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता का भव्य आयोजन किया गया। जिसमें क्षेत्र के विभिन्न विद्यालयों से पहुंचे छात्र-छात्राओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। प्रतियोगिता का शुभारंभ मुख्य अतिथि सुजानपुर (बहुआ देहात) की ग्राम प्रधान व बहुआ ब्लॉक प्रधान संघ की अध्यक्ष गुलाबी गैंग लोकतांत्रिक अध्यक्ष हेमलता पटेल ने फीता काटकर किया। इससे पूर्व विद्या की देवी माँ सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। प्रधान हेमलता पटेल ने खिलाड़ियों को खेल के महत्व की जानकारी दी और खेल भावना से सौहार्दपूर्ण प्रतिस्पर्धा करने का संदेश दिया। प्रतियोगिता में कई प्रतियोगियों ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए दौड़, ऊंची कूद, जेवेलियन थ्रो, गोला फेंक आदि में बेहतरीन प्रदर्शन किया। जहां विजेताओं को पुरस्कार और प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। प्रधानाचार्या एवं प्रबंधन समिति ने भी प्रतियोगियों की उपलब्धि पर गर्व जताया। प्रधान हेमलता पटेल विद्यालय प्रबंधन और शिक्षकों को धन्यवाद ज्ञापित किया। शुभारंभ के दौरान विद्यालय निर्माण हेतु किए गए अपने संघर्ष और मेहनत को याद कर प्रधान हेमलता पटेल भावुक हुईं। प्रथम प्रधानी कार्यकाल के दौरान हेमलता पटेल ने बड़ी भागदौड़ और मेहनत उपरांत इस राजकीय मॉडल इण्टर को अपनी ग्राम पंचायत में बनवाने हेतु पाई थी। बच्चों की शिक्षा के लिए विद्यालय बनवाने हेतु प्रधान हेमलता पटेल द्वारा बहुआ देहात की भूमि का आवंटन हुआ था। इस मौक पर कार्यक्रम संयोजक व प्राचार्य दयाराम, देवेंद्र सिंह, रंजना आदि विद्यालय के शिक्षकगण आयोजक अभिभावक तथा प्रतियोगी छात्र छात्राएं रहीं।

About NW-Editor

Check Also

परिषद ने राज्य महिला आयोग की उपाध्यक्ष का किया स्वागत

– वैश्य समाज के उपवर्गों को एकजुट कर समाज को करें मजबूत: चारु –  राज्य …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *