उत्तर प्रदेश के कन्नौज में चिकन का लेग पीस ही हत्या की वजह बन गया। जिले के तिर्वा क्षेत्र के अहेर गाँव में एक शादी के वलीमे के दौरान चिकन के लेग पीस ना मिलने की वजह एक 15 वर्षीय किशोर की बेरहमी से पिटाई कर उसकी हत्या कर दी गई। घटना इतनी भयावह थी कि उसे बचाने आया उसका चचेरा भाई भी गंभीर रूप से घायल हो गया। परिवार के लोग उसे इलाज के लिए अस्पताल ले गए। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
जानकारी के मुताबिक, बीती रात नूर मोहम्मद के बेटे राजा के निकाह में दावत-ए वलीमा का कार्यक्रम चल रहा था। जिसमें शामिल होने के लिए 16 वर्षीय अजमत अली अपने दादा मेहंदी हसन के पहुंचा था। इस दौरान मेहंदी हसन ने खाने में लेग पीस के लिए खाना परोसने वाले को आवाज लगाई। तभी पास में बैठा नसीम तंज कसते हुए उनका मजाक उड़ाने लगा। दादा का मजाक बनते देख अजमत भड़क गया और उसने नसीम को खरी खोटी सुना दी।