Breaking News

पूर्व विधायक ने इंटीरियर शोरूम का किया उद्घाटन

–   शोरूम का फीता काटकर उदघाटन करते पूर्व विधायक आदित्य पाण्डेय।
बिदकी/फतेहपुर। नगर के ललौली रोड स्थित आदित्य होम इंटीरियर शोरूम का उद्घाटन जहानाबाद विधानसभा के पूर्व विधायक आदित्य पाण्डंेय ने फीता काटकर उद्घाटन किया। पूर्व विधायक श्री पांण्डेय ने उद्घाटन के अवसर पर नौजवानों को संदेश देते हुए कहा कि स्वयं का व्यापार करके अच्छा पैसा कमाया जा सकता है व्यापार ईमानदारी का होता है अच्छा सामान देने से ग्राहक दुकानदार पर विश्वास करता है और इसी के चलते व्यापार में दिनों दिन बढ़ोतरी होती रहती है उन्होंने कहा कि व्यापार करना अच्छी बात है व्यापार से ही लोगों के परिवार की रोजी-रोटी चलती है और मेहनत लगन ईमानदारी ही आगे चलकर लोगों को व्यापार से ही आगे अच्छी उन्नत करते हैं इस मौके पर सुरेंद्र सिंह, पवन मिश्रा, लक्ष्मी नारायण तिवारी, जगत तिवारी, पूर्व चेयरमैन मुन्नालाल सोनकर, विजय सिंह कोटेदार, दिवाकर मिश्रा, विनोद मिश्रा, नरेश पाण्डेय सहित तमाम लोग मौजूद रहे।

About SaniyaFTP

Check Also

60 बुजुर्गों का दल बागेश्वर धाम यात्रा रवाना

– युवा श्रवण कुमार बन करा रहे निर्धन बुजुर्गों को तीर्थयात्राएं – बागेश्वर धाम यात्रा …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *