Breaking News

बिजली कर्मी बनकर लूट करने वाले गिरोह का खुलासा, दो गिरफ्तार

– लूट के माल समेत तमंचा-कारतूस बरामद
–  पुलिस टीम की गिरफ्त में अभियुक्त व बरामद माल।
फतेहपुर। सदर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला अमरजई में चालीस दिन पूर्व बिजली कर्मी बनकर एक घर में घुसे बदमाशों ने परिवारीजनों के साथ मारपीट कर व बंधक बनाकर लूट की घटना को अंजाम दिया था। इस लूटकांड का पुलिस ने पर्दाफाश करते हुए गिरोह के दो सदस्यों को जहां गिरफ्तार कर लिया वहीं लूट के माल समेत तमंचा-कारतूस भी बरामद किए हैं। पुलिस ने दोनों के खिलाफ सुसंगत धाराओं में कार्रवाई कर न्यायालय भेज दिया।
इंटेजीजेंस विंग व सदर कोतवाली की संयुक्त टीम तांबेश्वर रोड के समीप गश्त कर रही थी। तभी मुखबिर की सूचना पर पुलिस टीम ने अमरजई मोहल्ला में बिजली कर्मी बनकर लूट की घटना कारित करने वाले गिरोह के दो सदस्यों सुल्तान अहमद पुत्र मजीद निवासी इटरर्रा थाना घाटमपुर जनपद कानपुर नगर व अनुराग शर्मा पुत्र उमाशंकर शर्मा निवासी अमरजई थाना कोतवाली को लूट के माल एक सोने की चेन, एक सोने की चेन का टुकड़ा, दो बॉकी टॉकी, 2660 रूपए नगद, एक तमंचा 315 बोर, दो जिंदा कारतूस बरामद किए हैं। गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर अभियोग में धारा 317(2)/3(5) बीएनएस व 3/25 आर्म्स एक्ट की बढ़ोत्तरी करते हुए विधिक कार्रवाई कर अभियुक्तों को न्यायालय भेज दिया। इस घटना में फरार अभियुक्त आमिर पुत्र अज्ञात निवासी वीरपुर थाना घाटमपुर जनपद कानपुर नगर व सालिम पुत्र अज्ञात पता अज्ञात की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक तारकेश्वर राय ने बताया कि अभियुक्तों द्वारा घटना से पहले टारगेट मकान की रैकी कर जानकारी की जाती है कि घर में कितने सदस्य हैं और कौन कब आता-जाता है। मोहल्ला अमरजई में घटित घटना की अभियुक्तों ने करीब एक माह पूर्व रैकी कर प्लानिंग की थी। घटना की रेकी स्थानीय निवासी अनुराग शर्मा ने की थी। अभियुक्तों ने घटना तिथि व समय पर मोबाइल फोन का उपयोग न करके वॉकी टॉकी का प्रयोग किया जाता है। गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में एसओजी प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार यादव, इंटेलीजेंस विंग प्रभारी उपनिरीक्षक विनोद कुमार मिश्रा, कोतवाली प्रभारी निरीक्षक तारकेश्वर राय, उपनिरीक्षक रीतेश कुमार राय, उपनिरीक्षक अखिलेश यादव, हेड कांस्टेबल महेन्द्र कुमार शामिल रहे।

About SaniyaFTP

Check Also

खटौली में स्वास्थ्य शिविर व ग्राम चौपाल का आयोजन

– शासन की योजनाआंे की दी जानकारी, 115 लोगों की हुई ओपीडी – स्वास्थ्य शिविर …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *