श्रद्धाभाव के साथ मनाई दुर्गा अष्टमी, मांगी सुख समृद्धि

– घरों से लेकर मंदिरों में भजन संध्या ने भी बहाई भक्ति की रसधारा
– पंडाल में मां दुर्गा की पूजा-अर्चना करते श्रद्धालु।
फतेहपुर। शहर समेत पूरे जिले में नवरात्र महोत्सव के तहत अष्टमी का पर्व श्रद्धाभाव के साथ हर्षाेल्लास से मनाया गया। अष्टमी पर भक्त देवी मंदिरों व पंडाल में पहुंचकर मां के चरणों में पूजा अर्चना कर मनौती पूरी करने की अर्जी लगाई। माता के आठवें स्वरुप में महागौरी की पूजा अर्चना की।
सोमवार को अष्टमी पर घरों से पूजा की थाली सजाकर मंदिर पहुंचे भक्तगणों ने मां के आठवें स्वरुप महागौरी की विधि विधान से जल, पुष्प, रोरी, नारियल, बतासे आदि पूजा सामग्री चढ़ाकर पूजा अर्चना की। दुर्गा मंदिर, तांबेश्वर मंदिर, मोटे महादेवन मंदिर, संतोषी माता मंदिर समेत कई प्रमुख इलाकों में दिन भर भक्तों का तांता लगा रहा। मां के जयकारे लगाते हुए भक्त महागौरी की पूजा करने में लीन नजर आए। वहीं दुर्गा पांडालों में सुबह शाम होने वाली महाआरती में भी भक्तों ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया। भक्तों ने मां की उपासना करते हुए मुरादें पूरी करने की अर्जी लगाई। इसके चलते देवी मंदिर दिन भर घंटा घड़ियालों से गूंजते रहे। दुर्गा अष्टमी पर शहर में जगह, जगह कन्या भोज व भंडारे का आयोजन किया गया। दुर्गा पांडालों समेत अन्य मंदिर एवं घरों में भी कन्या भोज व भंडारे में भक्तों व कन्याओं की भीड़ उमड़ी। घरों में आयोजित कन्या भोज में देवी स्वरुप कन्याओं को खीर, पूड़ी, दही जलेबी व फल खिलाया गया और बाद में दान दक्षिणा दी।

About SaniyaFTP

Check Also

धनतेरस पर जाम की भेंट चढ़ी सड़कें, घंटों फंसे यात्री

– गलियों तक फैला ट्रैफिक, परेशानी बढ़ी पथरकटा-सिविल लाइन मार्ग पर लगे जाम का दृश्य। …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *