बिहार के कैमूर जिले में दुर्गावती थाना क्षेत्र के छज्जूपुर पोखर के पास राष्ट्रीय राजमार्ग (एमएच) 19 पर गुरुवार की तड़के सुबह एक भीषण सड़क हादसा हो गया। तेज रफ्तार स्कॉर्पियो ने सड़क किनारे खड़ी एक कंटेनर में पीछे से टक्कर मार दी, जिससे स्कॉर्पियो पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। इस भयानक दुर्घटना में एक महिला सहित तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि स्कॉर्पियो में सवार सात अन्य यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए।
मृतकों और घायलों की पहचान
दुर्गावती पुलिस और एनएचएआई की पेट्रोलिंग टीम तुरंत घटनास्थल पर पहुंची और राहत कार्य शुरू किया। मृतकों में झारखंड के रहने वाले मुस्लिम अंसारी (45), रोहतास के मुन्ना अंसारी (45), और रोहतास की रजिया खातून (60) शामिल हैं। तीनों शवों को पंचनामा के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। जबकि घायलों की पहचान उमर अंसारी (70), फातिमा (15), हाजरा खातून (40), अशरफ अंसारी (30), अमीर अंसारी (12), नसीम अंसारी (45), और मुस्कान परवीन (42) के रूप में हुई है।
घायलों को वाराणसी रेफर किया गया
दुर्गावती सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सक डॉ. निकाईल अंसारी ने बताया कि इस हादसे में कुल आठ लोग अस्पताल लाए गए थे, जबकि दो को मोहनिया अनुमंडल अस्पताल ले जाया गया। गंभीर रूप से घायल पांच यात्रियों को प्राथमिक उपचार के बाद सदर अस्पताल रेफर किया गया था, लेकिन बाद में दुर्गावती थानाध्यक्ष गिरीश कुमार ने बताया कि बेहतर इलाज के लिए सभी घायलों को वाराणसी ट्रॉमा सेंटर भेज दिया गया है।