बिहार में नीतीश कुमार सरकार की कैबिनेट बैठक में कई अहम फैसले लिए गए हैं. चुनाव से ठीक पहले नीतीश सरकार ने सरकारी कर्मचारियों और पेंशन भोगियों को बड़ा तोहफा दिया है. केंद्र सरकार के सातवें वेतनमान बढ़ोतरी को लागू करने का भी फैसला लिया गया है. इसके अलावा महंगाई भत्ते में 3 फीसदी की बढ़ोतरी करते हुए 58 फीसदी तय कर दी है.
बिहार की नीतीश सरकार ने छात्र-छात्राओं की छात्रवृत्ति में दोगुनी की बढ़ोतरी करने का फैसला किया है. शिक्षा विभाग के प्रस्ताव को कैबिनेट ने मंजूरी दे दी है. इसके अलावा कर्मचारियों और पेंशन भोगियों को भी बड़ा तोहफा दिया है.
कैबिनेट की बैठक में तमाम विभागों के मंत्री मौजूद रहे. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में विभिन्न विभागों से जुड़े कुल 129 प्रस्तावों पर कैबिनेट की मुहर लगी है.