मासूम पर टूटा मामा का ‘पागलपन’: टंकी में डुबोकर की हत्या, वजह सुन कांपे लोग

 

तेलंगाना के हैदराबाद में मंगलवार को एक 7 साल की बच्ची अपनी नानी के घर से अचानक लापता हो गई थी, जिसका शव अगले दिन बुधवार को पानी की टंकी से बरामद हुआ था. पुलिस ने शव बरामद करने के बाद बच्ची की हत्या की जांच शुरू कर दी थी. अब इस मामले में पुलिस ने हत्या के मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. मासूम बच्ची की हत्या किसी और ने नहीं बल्कि, उसके अपने मामा-मामी ने की थी.

 

पुलिस ने आरोपियों को किया गिरफ्तार

सुम्मैया की हत्या के मुख्य आरोपी की पहचान उसके मामा के रूप में हुई. जांच के दौरान पुलिस को पता चला कि बच्ची के मामा समी अली और उसकी पत्नी यास्मीन बेगम ने रंजिश के चलते सुम्मैया की बेरहमी से हत्या कर दी. पुलिस ने मामा अली और उसकी पत्नी को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस के मुताबिक, शबाना बेगम और अजमुद्दीन फारूक संतोषनगर में रहते हैं. शबाना बेगम का भाई समी अली अपनी पत्नी और मां के साथ मदन्नापेट के छावनी इलाके में रहता है.

सुम्मैया अक्सर अपने मामा के घर पर जाती थी. दोनों परिवारों के बीच पहले से ही संपत्ति को लेकर कुछ विवाद चल रहा था. हाल ही में समी अली की छोटी बेटी की बीमारी से मौत हो गई, लेकिन समी अली को लगता था कि उसकी बहन शबाना उसकी बेटी की मौत के लिए जिम्मेदार है. इसलिए समी और उसकी पत्नी ने सुम्मैया की हत्या का प्लान बनाया.

हाथ और मुंह रस्सी से बांधकर टंकी में फेंका

समी और उसकी पत्नी पहले सुम्मैया को छत पर ले गए. उसके हाथ रस्सियों से बांधे और उसके मुंह पर कपड़ा बांध दिया. इसके बाद उसे पानी की टंकी फेंक दिया. फिर उन्होंने टंकी का ढक्कन ऊपर से बंद कर दिया और उस पर एक पत्थर रख दिया, जिससे सुम्मैया की दम घुटने से मौत हो गई. इसके बाद काफी देर तक न मिलने पर सुम्मैया की तलाश शुरू की गई. सुम्मैया के माता-पिता ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई.

पुलिस ने जांच शुरू की. आसपास के सीसीटीवी कैमरे की भी जांच की गई, लेकिन बच्ची घर से बाहर निकलती नजर नहीं आई, जिसके बाद शक के आधार पर पुलिस ने सुम्मैया के मामा-मामी से पूछताछ की तो उन्होंने सच उगल दिया और बताया कि उन्होंने ही रंजिश के चलते सुम्मैया की हत्या की है.पुलिस ने दोनों पति-पत्नी के खिलाफ केस दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया.

About SaniyaFTP

Check Also

बर्थडे पार्टी में क्या हुआ ऐसा कि पति ने पार्टी में ही कर दी पत्नी की हत्या!

  हैदराबाद से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. एक बर्थडे पार्टी …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *