Breaking News

सहारनपुर ! चलती ट्रेन में चढ़ते वक्त संभल न सका यात्री, मौत

सहारनपुर:  रेलवे स्टेशन पर चलती ट्रेन में चढ़ते समय व्यापारी रमेश खेड़ा (66) का पैर फिसल गया। जिससे वह नीचे गिर गए और उनके दोनों पैर कट गए और शरीर के चीथड़े उड़ गए। जीआरपी ने मौके पर पहुंचकर घायल यात्री को जिला अस्पताल भिजवाया, जहां उनकी उपचार के दौरान मौत हो गई। जानकारी के अनुसार ट्रेन नंबर 14674 अमृतसर-जयनगर शहीद एक्सप्रेस अपने निर्धारित समय पर रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर छह पर पहुंची। रेलवे स्टेशन पर खड़े नुमाइश कैंप निवासी रमेश खेड़ा (66) ने ट्रेन में चढ़ने की कोशिश की।
इसी दौरान ट्रेन चलने लगी। सामान होने की वजह से उनका पैर फिसल गया और ट्रेन की चपेट में आकर दोनों पैर कट गए। काफी देर तक रमेश दर्द से कराहते रहे। प्लेटफार्म पर वेंडर और अन्य स्टाफ की नजर पड़ी तो उन्होंने जीआरपी को सूचना दी।
जीआरपी ने एंबुलेंस बुलाकर जिला अस्पताल में भर्ती कराया। रमेश ने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। मृतक की जेब में सहारनपुर से नजीबाबाद का टिकट मिला। जीआरपी के मुताबिक, मृतक रमेश बेटे के साथ मिलकर बैग बनाने का काम करते थे। बेटे को नजीबाबाद जाना था। लेकिन पिता ने उसे मना किया और खुद नजीबाबाद जाने के लिए तैयार हो गए। मालूम नहीं था कि उन्हें मौत खींच ले आई।

About NW-Editor

Check Also

दरिंदगी की हदें पार: गाय से किया दुष्कर्म, एनकाउंटर के बाद आरोपी गिरफ़्तार

  सहारनपुर से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. यहां एक एक शख्स …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *