– झूठे प्रार्थना पत्र से उनकी छवि धूमिल करने की साजिश
– पत्रकारों से बातचीत करते पूर्व ग्राम प्रधान प्रकाश गुप्ता।
फतेहपुर। चुनाव हारने वाले ग्राम प्रधान पद के पूर्व प्रत्याशी झूठी शिकायतें करके ग्राम सभा का विकास अवरुद्ध करने व उनकी छवि धूमिल करने का कार्य कर रहे हैं। ऐसे लोगांे के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई के लिए वह न्यायालय की शरण लेंगे। उक्त बातें चक इटौली के पूर्व ग्राम प्रधान ने पत्रकारों से वार्ता में कही।
सोमवार को शहर के एक होटल में पत्रकारों से बातचीत करते हुए पूर्व प्रधान प्रकाश गुप्ता ने बताया कि वर्ष 2010-2015 में वह बहुआ विकास खंड की ग्राम सभा चक इटौली से ग्राम प्रधान निर्वाचित हुए थे। वर्तमान में उनकी पत्नी संतोषी देवी ग्राम प्रधान है। जिनके वह प्रतिनिधि है। विकास कार्यों के चलते उन्हें वर्ष 2020 में मुख्यमंत्री पुरस्कार योजना से सम्मानित किया जा चुका है। बताया कि लगातार तीन चुनाव हारने के बाद प्रधान पद के पूर्व प्रत्याशी रहे त्रितोष गुप्ता उनसे ईर्ष्या रखते हैं। जिसके चलते ग्राम सभा के विकास कार्याे में अवरोध उत्पन्न करने का काम करते है। ग्राम सभा के विकास के लिए आयी निर्माण सामग्री मांगी जाती है जिसे न देने पर उनके द्वारा कराये गये विकास कार्याें की झूठी शिकायतें अधिकारियों से कर उनकी छवि धूमिल करने का कार्य कर रहे हैं। बताया कि पूर्व में की गई उनकी शिकायतों को अधिकारियों ने गलत व तथ्यहीन मानकर उन्हें क्लीन चिट भी दी जा चुकी है। अधिकारियों की जांच में निर्दाेष साबित होने के बाद भी पुनः उन्ही शिकायतों को बार-बार अधिकारियों को पत्र के माध्यम से भेजकर उनकी छवि को धूमिल करने का कार्य किया जा रहा है। बताया कि उन्हें बदनाम करने वालों के विरुद्ध वह शीघ्र ही अधिवक्ताओं के माध्यम से न्यायालय की शरण लेंगे और मानहानि का दावा करेंगे। इसके उपरांत पूर्व ग्राम प्रधान ने जिलाधिकारी को प्रार्थना पत्र देते हुए प्रकरण की जानकारी देते हुए अधिकारियों को झूठी शिकायतें देकर बदनाम करने वाले प्रधान पद के पूर्व प्रत्याशी त्रितोष गुप्ता पर कार्रवाई की मांग किया।

filter: 0; fileterIntensity: 0.0; filterMask: 0; captureOrientation: 0;
brp_mask:0;
brp_del_th:null;
brp_del_sen:null;
delta:null;
module: photo;hw-remosaic: false;touch: (-1.0, -1.0);sceneMode: 32768;cct_value: 0;AI_Scene: (-1, -1);aec_lux: 0.0;aec_lux_index: 0;albedo: ;confidence: ;motionLevel: -1;weatherinfo: null;temperature: 42;