– डीएम को संबोधित सौंपा नौ सूत्रीय ज्ञापन, निस्तारण की मांग
– मलवां पावर हाउस का घेराव का पंचायत करते भाकियू टिकैत गुट के लोग।
फतेहपुर। भारतीय किसान यूनियन टिकैत गुट के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने किसानों की समस्याओं को लेकर मलवां पावर हाउस का घेराव कर पंचायत का आयोजन किया। जिसमें राष्ट्रीय व प्रदेश स्तरीय नेताओं ने हिस्सा लेकर किसानों की समस्याओं को दर किनार किए जाने पर नाराजगी का इजहार किया। तत्पश्चात डीएम को संबोधित नौ सूत्रीय ज्ञापन सौंपकर सभी मांगों को पूरा किए जाने की आवाज उठाई।
महापंचायत का आयोजन जिलाध्यक्ष नवल सिंह पटेल की अगुवई में मलवां पावर हाउस में किया गया। जिसमें राष्ट्रीय संगठन मंत्री राजेन्द्र सिंह, प्रदेश उपाध्यक्ष अशोक उत्तम, प्रदेश सचिव राम सहाय पटेल ने शिरकत की। सभी नेताओं ने पंचायत को संबोधित करते हुए कहा कि जिले का किसान तमाम मूलभूत समस्याओं से जूझ रहा है लेकिन यह सरकार किसानों की एक नहीं सुन रही है। जब तक देश का किसान खुशहाल नहीं होगा तब तक यह देश तरक्की नहीं कर सकता। पंचायत की सूचना नायब तहसीलदार बिंदकी, अधीक्षण अभियंता विद्युत व खण्ड विकास अधिकारी मौके पर पहुंचे। जहां नेताओं ने उन्हें डीएम को संबोधित नौ सूत्रीय ज्ञापन सौंपकर मांग किया कि जिले की साधन सहकारी समितियों में डीएपी खाद की उपलब्धता सुनिश्चित कराई जाए, एनएच-2 में कल्यानपुर ग्राम सभा के पास रोड क्रासिंग हेतु ओवर ब्रिज का निर्माण कराया जाए, जल जीवन मिशन के तहत निर्मित होने वाली पानी की टंकियां प्रत्येक गांव में अधूरी हैं इनका निर्माण कार्य पूर्ण कराते हुए पानी आपूर्ति सुनिश्चित की जाए, जर्जर सड़कों का निर्माण, लेपन कार्य, पैचिंग कार्य शीघ्र कराया जाए, मंडियों में सीडी के नाम पर दो प्रतिशत किसानों से वसूली की जाती है को बंद कराया जाए। सरकारी धान क्रय केन्द्रों का संचालन समय से कराया जाए, सरकारी आवास योजना के तहत पात्र व्यक्तियों को तत्काल योजना में शामिल किया जाए, गांवों में सफाई व्यवस्था को सुनिश्चित करते हुए दवा की व्यवस्था तत्काल प्रभाव से कराई जाए व शाह पावर हाउस में 33 केवीए की लाइन को तत्काल बदला जाए व तैनात समस्त एसएसओ को हटाया जाए। इस मौके पर दिनेश शुक्ला, नागेन्द्र सिंह यादव, मुन्ना शेख, भानु पटेल, अजीत उत्तम, एखलाक अहमद, बच्चीलाल, विवेक यादव भी मौजूद रहे।
