Breaking News

25 डंक बने मौत की वजह:मधुमक्खियों ने बनाया निशाना, 5 साल का मासूम की मौत

 

राजस्थान के पाली जिले में मधुमक्खियों के हमले में मासूम की मौत हो गई. छात्र छुट्टी के बाद स्कूल से निकल रहे थे कि तभी एकाएक उन पर मधुमक्खियों ने हमला कर दिया. इसमें एक छात्र की गंभीर हालत को देखते अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. घटना के बाद से ही बच्चे के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. मधुमक्खियों के काटने के बाद बच्चे को सांस लेने और शरीर में काफी सूजन हो गई थी.

 

 

पाली जिले के जैतारण इलाके के रानीवाल के सरकारी स्कूल से एक बड़ा हादसा सामने आया है. बुधवार दोपहर स्कूल से छुट्टी होने के बाद सभी छात्र घर जाने के लिए निकल रहे थे, तभी पांच साल का दिव्यांश पानी पीने के लिए टंकी के पास गया था. इसी बीच स्कूल की छत पर लगा छत्ते में से मधुमक्खियों ने दिव्यांश पर हमला बोल दिया. इस दौरान उसे बचाने पहुंचे टीचर और अन्य छात्रों को भी मधुमक्खियों ने जमकर काटा.

मधुमक्खियों के हमले में छात्र की मौत

दिव्यांश मधुमक्खियों के हमले में गंभीर रूप से घायल हो गया. उसे करीब 20 से 25 डंक लगे. इसके बाद बच्चे को शरीर पर सूजन आने और सांस लेने में परेशानी होने लगी. परिजन तत्काल उसे लेकर पीएचसी भागे. यहां डॉक्टरों ने उसकी गंभीर हालत को देखते हुए जोधपुर रेफर कर दिया, जहां इलाज के दौरान बच्चे की दुखद मौत हो गई. घटना के बाद से ही मृतक के घर में सन्नाटा पसर गया है. उसके गांव और घर में दुख का माहौल है.

टल सकता था हादसा

फिलहाल, इस घटना पर स्कूल प्रशासन की कोई भी प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है. ना ही अभी तक इस बात का पता चला पाया कि आखिरी कैसे एक दम से मधुमक्खियों एग्रेसिव हो गई और फिर हमला कर दिया. इस घटना ने कहीं तक कहीं स्कूल प्रशासन की पोल खोलकर रख दी है. प्रशासन ने अगर समय रहते छत्ते को हटा दिया होता तो यह हादसा टल सकता था.

About SaniyaFTP

Check Also

”नशे में धुत कपल ने Woodland शोरूम में मचाया बवाल, किया ऐसा कांड देख उड़े सबके होश”

शहर के बीचोंबीच अम्बेडकर सर्किल और भगत सिंह सर्किल के बीच स्थित वुडलैंड शोरूम पर …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *