– छात्रा को टैबलेट देते सांसद नरेश उत्तम पटेल।
अमौली, फतेहपुर। ब्लॉक के रामसजीवन चन्दा देवी बालिका महाविद्यालय में आज छात्राओं को सांसद नरेश उत्तम के हांथ से टैबलेट बांटे गए। इसके तहत बीएससी और बीए के 60 छात्राओ को टैबलेट वितरित किये गए।
प्रदेश के युवाओं को आधुनिक दौर से जोड़ने और स्वालंबी बनाने को लेकर प्रदेश सरकार की यूपी फ्री स्मार्ट फोन टैबलेट योजना शुरू की गई थी। टैबलेट पाकर छात्राओ के चेहरे खिल उठे। स्कूल में सपा संस्थापक नेताजी मुलायम सिंह यादव की पुण्यतिथि भी मनाई गई। सांसद नरेश उत्तम और राजेन्दर सिंह ने मुलायम सिंह पर श्रद्धासुमन अर्पित किए और उन्हें याद करके नमन किया। नरेश उत्तम ने अपने भाषण में कहा कि पहले बच्चो को पढ़ाई करने के लिए बहुत दूर दूर जाना पड़ता था पर अब शिक्षा के लिए बहुत दूर नही जाना पड़ता है। शिक्षा की अच्छी व्यवस्था के लिए सबसे पहले मुलायम सिंह यादव ने ही किया था। इस मौके पर लाले प्रधान, करुणा शंकर, गया प्रसाद वर्मा, संजय सचान, हेमराज बेड़िया, अभिषेक कुमार वर्मा, रामआसरे निषाद आदि काफी लोग मौजूद रहे।
