– बच्चों को होम्योपैथिक दवा देते रेडक्रास चेयरमैन।
फतेहपुर। इंडियन रेडक्रास सोसाइटी के चेयरमैन व प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य डॉ अनुराग श्रीवास्तव ने डेंगू बचाव महाभियान पुनः चलाया। डॉ अनुराग ने कम्पोजिट विद्यालय भैरमपुर के 92, कम्पोजिट विद्यालय अस्ती के 69, प्राथमिक विद्यालय अस्ती के 150 कुल 311 बच्चों को डेंगू व अन्य संक्रामक बीमारियों से बचाव व रोग प्रतिरोधक क्षमता विकसित करने हेतु होम्योपैथिक औषधि का निःशुल्क वितरण किया।
डॉ अनुराग ने सभी बच्चों को स्वच्छता का विशेष ध्यान रखने हेतु समझाया क्योंकि स्वच्छता का विशेष ध्यान रखकर हम बहुत सी बीमारियों से बच सकते हैं। पीने के पानी को उबालकर पियें, कही भी पानी इकट्ठा न होने दे क्योंकि रुके हुए पानी मे मच्छरों का जन्म होता है। इस अवसर पर प्रधानाचार्या रेखा शुक्ला, सदफ, आसिया फारूकी, अध्यापक वंदना श्रीवास्तव, अज़ीम अहमद खान सहित प्रमुख सहयोगी संयोजक होम्योपैथी केमिस्ट प्रकोष्ठ इंडियन रेडक्रास सोसाइटी अभिनव श्रीवास्तव उपस्थित रहे।
