– भूमि की उर्वरता बढ़ाने की दिशा में बड़ा कदम
– मृदा स्वास्थ्य कार्ड के साथ किसान।
फतेहपुर। जिला कृषि विभाग की ओर से ग्राम पंचायत समदाबाद कुबाहटी में मंगलवार को एक विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें स्थानीय किसानों को मृदा स्वास्थ्य कार्ड वितरित किए गए। इस कार्यक्रम का उद्देश्य किसानों को उनकी भूमि की पोषक स्थिति की जानकारी देकर उर्वरकों के संतुलित उपयोग को प्रोत्साहित करना है, जिससे फसल उत्पादकता बढ़ सके। कार्यक्रम के दौरान लगभग 50 किसानों को मृदा स्वास्थ्य कार्ड दिए गए। यह कार्ड किसानों को उनकी मिट्टी में मौजूद 12 प्रकार के पोषक तत्वों जैसे नाइट्रोजन, फॉस्फोरस, पोटाश आदि की स्थिति की जानकारी प्रदान करता है। इस योजना से न केवल रासायनिक उर्वरकों की अनावश्यक बर्बादी रोकी जा सकेगी, बल्कि पर्यावरण संरक्षण और किसानों की आमदनी में भी वृद्धि होगी। कृषि प्राविधिक सहायक स्वदेश कुमार ने बताया कि मृदा स्वास्थ्य कार्ड किसानों के लिए एक मार्गदर्शक की तरह है। इससे वे अपनी मिट्टी की गुणवत्ता के अनुसार फसल चयन कर सकेंगे, लागत घटेगी और उत्पादन बढ़ेगा। हमारा लक्ष्य है कि जिले का हर किसान इस योजना का लाभ उठा सके। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में ग्रामवासी, कृषि अधिकारी तथा स्थानीय पंचायत सदस्य उपस्थित रहे।
