Breaking News
filter: 0; fileterIntensity: 0.0; filterMask: 0; captureOrientation: 0; brp_mask:0; brp_del_th:null; brp_del_sen:null; delta:null; module: photo;hw-remosaic: false;touch: (-1.0, -1.0);sceneMode: 2;cct_value: 0;AI_Scene: (-1, -1);aec_lux: 0.0;aec_lux_index: 0;albedo: ;confidence: ;motionLevel: -1;weatherinfo: null;temperature: 39;

उत्पीड़न न सहें, शिकायत कराएं दर्ज: सीओ

– महिलाओं को मिशन शक्ति के बाबत दी जानकारी
– जागरूकता कार्यक्रम को संबोधित करते सीओ थरियांव वीर सिंह।
फतेहपुर। भिटौरा विकास खण्ड की ग्राम पंचायत करमचन्द्रपुर सांड़ा में प्रधान मरियम जहां की ओर से मिशन शक्ति के तहत जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में थरियांव सीओ वीर सिंह के अलावा महिला थाना प्रभारी संगीता सिंह, उपनिरीक्षक आशा पाण्डेय, उपनिरीक्षक थरियांव थाना सपना पटेल ने शिरकत की।
कार्यक्रम में मौजूद महिलाओं को संबोधित करते हुए सीओ थरियांव ने कहा कि नवरात्रि के पावन पर्व पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मिशन शक्ति 5.0 अभियान की शुरूआत की थी। जो निरंतर चल रहा है। उन्होने कहा कि महिलाएं व बालिकाएं उत्पीड़न को न सकें। किसी भी प्रकार की समस्या आने पर तत्काल हेल्पलाइन नंबरों पर सूचित करें। पुलिस उनकी सेवा में निरंतर प्रयासरत है। कार्य स्थल समेत अन्य स्थानों पर आने वाली समस्याओं पर भी चर्चा की गई। उन्होने शासन की विभिन्न लाभकारी योजनाओं की भी विस्तृत जानकारी दी। इसके अलावा हेल्पलाइन नंबरों को भी बताया। महिला थाना प्रभारी ने भी महिलाओं का आहवान किया कि वह सशक्त बनें। उत्पीड़न को बर्दाश्त न करें। क्योंकि आगे चलकर यही बड़ी समस्या बनकर सामने आते हैं। प्रधान मरियम जहां की ओर से महिलाओं को उपहार भी भेंट किए गए। प्रधान संगठन के जिलाध्यक्ष नदीम उद्दीन पप्पू ने सभी का आभार जताया। इस मौके पर कवियत्री तरन्नुम नाज, समाजसेविका अनुराधा यादव, भाजपा मंडल उपाध्यक्ष सरिता प्रजापति, जनशक्ति वाहिनी की जिलाध्यक्ष शिवानी राजपूत, गुलाबी गैंग लोकतांत्रिक की जिलाध्यक्ष सरला सिंह, बहुआ नगर अध्यक्ष शबनम शेख, गुलाबी गैंग की अध्यक्ष हेलमता पटेल, महिला कांस्टेबल स्वाती यादव भी मौजूद रहीं।

About SaniyaFTP

Check Also

60 बुजुर्गों का दल बागेश्वर धाम यात्रा रवाना

– युवा श्रवण कुमार बन करा रहे निर्धन बुजुर्गों को तीर्थयात्राएं – बागेश्वर धाम यात्रा …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *