भारत के खिलाफ अपनी टैरिफ नीतियों को लेकर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप लगातार आलोचना झेल रहे हैं। ट्रंप को अमेरिका के अंदर ही भारी विरोध का सामना करना पड़ रहा है। हाल के दिनों में करीब 2 दर्जन अमेरिकी सांसदों ने ट्रंप को चिट्ठी लिखी है और भारत के साथ बिगड़े रिश्तों को सुधारने की सलाह दी है। इस बीच अब अमेरिका के शीर्ष डेमोक्रेटिक नेता रहम इमैनुएल ने भी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को निशाने पर लिया है।
रहम इमैनुएल; डोनाल्ड ट्रंप को अहंकारी बताते हुए कहा
रहम इमैनुएल ने डोनाल्ड ट्रंप को अहंकारी बताते हुए कहा कि उन्होंने ‘अहंकार और पाकिस्तान से मिले थोड़े पैसों के लालच’ में भारत के साथ अमेरिका के 40 साल के रणनीतिक संबंधों को खत्म कर दिया है। इमैनुएल ने कहा कि यह ना सिर्फ एक राजनयिक भूल है बल्कि एक ऐसी रणनीतिक गलती भी है जिसका फायदा चीन ने उठाया है। उन्होंने कहा कि ट्रंप ने संबंधों को बर्बाद कर दिया है।
उनके बेटे को पाकिस्तान से पैसे मिल रहे, इसीलिए ट्रंप मेहरबान
रहम इमैनुएल ने पाकिस्तान के प्रति ट्रंप के दोस्ताना रवैये पर सवाल उठाए हैं। रहम ने कहा कि उनके बेटे को पाकिस्तान से पैसे मिल रहे है इसीलिए ट्रंप मेहरबान हैं। पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा के पूर्व सहयोगी और हाल तक ट्रंप प्रशासन के दौरान जापान में राजदूत रहे इमैनुएल ने बीते दिनों एक बयान में कहा था,”उन्होंने सबकुछ बर्बाद कर दिया क्योंकि मोदी यह नहीं कहेंगे कि राष्ट्रपति ट्रंप ने पाकिस्तान के साथ सीजफायर करवाया है और इसलिए ट्रंप नोबेल शांति पुरस्कार के हकदार हैं।”
40 सालों से रिश्तों को मजबूत बनाया, ट्रंप ने किया बर्बाद
इमैनुएल ने इस हफ्ते की शुरुआत में एक इंटरव्यू में कहा कि अमेरिका के लिए भारत मैन्युफैक्चरिंग और तकनीक और यहां तक कि सैन्य मामलों में भी चीन के खिलाफ एक बड़ा हथियार हो सकता था। उन्होंने कहा, “अमेरिका की पिछली सरकारों ने 40 सालों से रिश्तों को मजबूत बनाया और अमेरिका के राष्ट्रपति ने इसे बर्बाद कर दिया है, पूरी मेहनत पर पानी फेर दिया।”
इस बीच यहां यह भी बता दें कि, रहम इमैनुएल इससे पहले पहले शिकागो के मेयर रह चुके हैं और बराक ओबामा के चीफ ऑफ स्टाफ भी रह चुके हैं। रहम इमैनुएल के बयानों ने अमेरिका में सियासी पारा चढ़ा दिया है। फिलहाल, हाल के दिनों में ट्रंप के सुर बदले हुए नजर आ रहे हैं कभी वो भारत को महान देश बताते हैं तो कभी पीएम मोदी को महान नेता और अपना दोस्त।