संपूर्ण समाधान दिवस में डीएम व विधायक ने सुनी समस्याएं

– 183 में 16 समस्याओं का हुआ निस्तारण
– सबसे अधिक रास्ता व चकमार्ग में अवैध कब्जे की आई शिकायतें
संपूर्ण समाधान दिवस में पीड़ितों की समस्याएं सुनते डीएम व विधायक।
बिंदकी, फतेहपुर। संपूर्ण समाधान दिवस में जिलाधिकारी व भाजपा विधायक ने लोगों की समस्याएं सुनीं। कुल 183 फरियादियों ने अपनी समस्याएं बताईं जिसमें 16 समस्याओं का मौके पर निस्तारण हुआ। सबसे अधिक रास्ता व चकमार्ग में अवैध कब्जे की शिकायतें आई।
नगर के तहसील परिसर में शनिवार को संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। जिलाधिकारी रविंद्र सिंह, जहानाबाद विधायक राजेंद्र सिंह पटेल ने लोगों की समस्याएं सुनी। कुल 183 फरियादियों ने अपनी समस्याएं बताईं जिनमें 16 का निस्तारण मौके पर हुआ। सबसे अधिक रास्ते, चकरोड और अवैध कब्जे की शिकायत आई। कोतवाली क्षेत्र के कोरवा गांव निवासी रामबरन रमेश जयकरण रामशरण रामचरण कौशल्या देवी आदि ने गांव में चकमार्ग एवं नाली के अवैध कब्जे को मुक्त कराने की मांग किया। खजुआ ब्लॉक व ललौली थाना क्षेत्र के अंतर्गत दरियापुर मजरे अकिलाबाद गांव निवासी विनोद सिंह पुत्र स्वर्गीय बद्री सिंह ने शिकायत किया कि गांव के कुछ लोगों ने चकरोड को तोड़कर अपने खेतों में मिल लिया है। पुलिस तथा प्रशासन की मौजूदगी में नाप कराकर चकमार्ग कायम कराने की मांग किया। कोतवाली क्षेत्र के पक्षी हाता गांव निवासी शिवनारायण ने गांव के लोगों ने रोड के अवैध कब्जा को हटाने की मांग किया। कस्बे के मोहल्ला पुरानी बिंदकी निवासी राजेश कुमार ने सरकारी कॉलोनी देने की मांग किया। संपूर्ण समाधान दिवस उप जिलाधिकारी बिंदकी प्रियंका अग्रवाल, तहसीलदार अचिलेश सिंह, नायब तहसीलदार रचना यादव, नायब तहसीलदार प्रतिमा द्विवेदी, नायब तहसीलदार सुरेश कुमार नायक, तहसीलदार सुशील कुमार सहित विभिन्न विभागों के विभागध्यक्ष या उनके प्रतिनिधि मौजूद रहे। संपूर्ण समाधान दिवस पर तहसील परिसर में विभिन्न विभागों द्वारा काउंटर लगाकर सरकारी योजनाओं व उनसे मिलने वाले लाभ की जानकारी दी गई।

About SaniyaFTP

Check Also

धनतेरस पर जाम की भेंट चढ़ी सड़कें, घंटों फंसे यात्री

– गलियों तक फैला ट्रैफिक, परेशानी बढ़ी पथरकटा-सिविल लाइन मार्ग पर लगे जाम का दृश्य। …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *