– गलियों तक फैला ट्रैफिक, परेशानी बढ़ी
पथरकटा-सिविल लाइन मार्ग पर लगे जाम का दृश्य।
फतेहपुर। धनतेरस के उत्साह भरे मौके पर शहर की सड़कें सुबह से लेकर देर रात तक घनघोर ट्रैफिक जाम की चपेट में फंस गईं। त्योहारी खरीदारी की भारी भीड़, बाजारों में उमड़ आए हजारों लोग और वाहनों की अनियंत्रित संख्या ने शहर की यातायात व्यवस्था को पूरी तरह ध्वस्त कर दिया। प्रमुख मार्गों से लेकर संकरी गलियों तक जाम की मार पड़ी। जहां वाहन चालक और पैदल यात्री घंटों तक फंसे रहे। हॉर्न की कर्कश आवाजें, धुंधला प्रदूषण और गुस्से भरी बहसों ने त्योहार के उल्लास को परेशानी में बदल दिया।
शहर का सबसे व्यस्त चैक चैराहा धनतेरस का केंद्र बिंदु रहा। सुबह 8 बजे से ही सोने-चांदी के जेवर, बर्तन और पूजा सामग्री खरीदने के लिए उमड़ी भीड़ ने सड़क को वाहनों की लंबी कतारों से पाट दिया। इसी तरह स्टेशन रोड पर दोपहर 2 बजे एक बड़ा जाम लगा। जहां रेलवे स्टेशन से बाजार जा रहे सैकड़ों यात्री फंसे रहे। बाकरगंज, वर्मा चैराहा, लाला बाजार में स्थिति और खराब हो गई। यहां अवैध पार्किंग ने सड़क की चैड़ाई आधी कर दी जिससे एम्बुलेंस तक फंस रही। जब प्रमुख मार्ग जाम हो गए तो परेशान वाहन स्वामी छोटी-छोटी गलियों का रुख करने लगे। पनी मुहल्ले समेत अन्य मुहल्ले की संकरी गलियों से लोग गुजरे। गलियों में जाम का असर इतना कि कई जगह पैदल चलना भी मुश्किल हो गया। जाम को खुलवाने के लिए ट्रैफिक पुलिस जद्दोजहद करती दिखाई दी। हालांकि बाजारों में वाहनों के प्रवेश को बंद कराने के लिए पुलिस ने बैरीकेटिंग की व्यवस्था की थी। इसके बावजूद बाइक चालक गलियों का सहारा लेकर बाजार की ओर पहुंच गए।
