– रेडक्रास चेयरमैन ने चलाया जल संरक्षण, रक्तदान जागरूकता व डेंगू बचाव अभियान
भगवान धनवंतरि के चित्र पर पुष्प अर्पित करते लोग।
फतेहपुर। स्वास्थ्य के देवता भगवान धन्वंतरि जी की जयंती उमरगहना ग्राम के पंचायत भवन में आरोग्य भारती के जिला सचिव व पर्यावरण प्रमुख कानपुर प्रांत डॉ अनुराग श्रीवास्तव के नेतृत्व में मनाई गई। कार्यक्रम का शुभारंभ भगवान धनवंतरि जी के चित्र पर आरोग्य भारती के संरक्षक डॉ शिवप्रसाद त्रिपाठी व अध्यक्ष दिलीप कुमार श्रीवास्तव द्वारा माल्यार्पण कर किया गया।
पंचायत भवन में उपस्थित सभी ग्रामीणों ने धनवंतरि स्तवन किया तत्पश्चात डॉ अनुराग श्रीवास्तव ने जल संरक्षण, रक्तदान जागरूकता व डेंगू बचाव महाभियान चलाया। डॉ अनुराग द्वारा कम्पोजिट विद्यालय उमरगहना के 180 बच्चों व 130 परिवारों के 910 लोगों को डेंगू व अन्य संक्रामक बीमारियों से बचाव व रोगप्रतिरोधक क्षमता विकसित करने हेतु होम्योपैथिक औषधि का निःशुल्क वितरण किया। सभी बच्चों व ग्रामीणों को स्वच्छता का विशेष ध्यान रखने हेतु समझाया। जलसंरक्षण जागरूकता निवेदन पत्रक भी वितरित किए। रक्तदान हेतु प्रेरित किया। ग्राम प्रधानपति उमरगहना बाबू सिंह यादव ने अतिथियों का माल्यार्पण कर रामदरबार की प्रतिमा भेंट की। आरोग्य भारती के जिलाध्यक्ष दिलीप कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि आरोग्य भारती राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का आनुषांगिक संगठन है और स्वास्थ्य के क्षेत्र में रोगों से बचाव हेतु विशेष कार्य कर रहा है। संरक्षक डॉ शिवप्रसाद त्रिपाठी ने कहा कि प्रत्येक स्वस्थ व्यक्ति हर तीन महीने में रक्तदान कर सकता है और एक रक्तदान से चार जिंदगी बचाई जाती हैं। इस अवसर पर उमरगहना प्रधान आरती देवी, सचिव रश्मि मिश्रा, पंचायत मित्र शिवभजन, पंचायत सहायक भूपेंद्र, प्रमुख सहयोगी हिमांशु श्रीवास्तव, सर्वेश पटेल नकुल उपस्थित रहे।
