Breaking News

“तमिलनाडु में मौसम ने मचाया हाहाकार! 5 जिलों में स्कूल बंद, मरीना बीच के पास बढ़ा तूफान का खतरा”

केरल, आंध्र और पुडुचेरी में भी भारी बारिश की चेतावनी चेन्नई,(ईएमएस)। उत्तर-पूर्वी मानसून के सक्रिय होने से दक्षिण भारत के कई राज्यों में पिछले दो दिनों से लगातार तेज बारिश हो रही है। तमिलनाडु में स्थिति सबसे गंभीर बनी हुई है। मौसम विभाग ने बुधवार को चेन्नई, तिरुवल्लूर, कांचीपुरम, चेंगलपट्टू और डेल्टा जिलों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है। कुछ जगहों पर तेज हवा के कारण पेड़ गिरे हैं, लेकिन राहत की बात है कि किसी के हताहत होने की फिलहाल कोई जानकारी नहीं है। चेन्नई में लगातार हो रही बारिश के कारण सभी स्कूल बंद कर दिए गए हैं। राज्य सरकार ने प्रशासन को अलर्ट मोड में रहने के निर्देश दिए हैं। वहीं, कुड्डालोर, विल्लुपुरम, रानीपेट और थूथुकुडी जिलों में भी स्कूल-कॉलेजों में छुट्टी घोषित की गई है। इधर, चेन्नई के मरीना बीच पर तेज हवाओं के साथ ऊंची लहरें उठ रही हैं। यहां कुछ जगहों पर पेड़ गिरने की खबर है, लेकिन फिलहाल राहत की बात यह है कि इस दौरान किसी के हताहत होने की कोई जानकारी नहीं है।

 

मौसम विभाग ने अगले कुछ दिनों तक तूफान की आशंका जताई है। प्रशासन ने तटीय इलाकों के निवासियों और मछुआरों को समुद्र में न जाने की सख्त चेतावनी दी है। पड़ोसी राज्यों में भी बारिश का असर केरल, आंध्र प्रदेश और पुडुचेरी में भी लगातार बारिश हो रही है। पुडुचेरी और कराईकल में स्कूल-कॉलेज बंद रखे गए हैं। आंध्र प्रदेश के नेल्लोर जिले में प्रशासन ने अलर्ट जारी करते हुए स्कूलों में छुट्टी कर दी है। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के अनुसार, आने वाले 7 दिनों तक दक्षिण भारत में बारिश का सिलसिला जारी रहेगा। तमिलनाडु, केरल, पुडुचेरी, आंध्र प्रदेश, लक्षद्वीप और दक्षिण कर्नाटक में 64 से 111 मिमी तक वर्षा होने की संभावना है। तमिलनाडु के इरोड, नीलगिरी, कोयंबटूर, डिंडीगुल, मदुरै, तिरुप्पुर, रामनाथपुरम, तंजावुर, तिरुवरुर, नागपट्टिनम और कराईकल जिलों में भारी से बहुत भारी बारिश का अलर्ट है। आईएमडी ने चेतावनी दी है कि केरल और कर्नाटक के तटीय क्षेत्रों में 35 से 45 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से हवाएं चल सकती हैं, जो 55 किमी प्रति घंटा तक पहुंच सकती हैं। समुद्र में ज्वार-भाटे, ऊंची व गहरी लहरे बनने की संभावना व्यक्त की गई है, इसलिए सभी मछुआरों और तटीय इलाकों के लोगों से सतर्क रहने की अपील की गई है।

About NW-Editor

Check Also

“दिल्ली दंगे पर पुलिस का बड़ा दावा: हिंसा थी सत्ता परिवर्तन की साजिश, सुप्रीम कोर्ट में दाखिल किया 177 पन्नों का हलफनामा”

2020 के दिल्ली दंगे कोई अचानक भड़की हिंसा नहीं थे, बल्कि केंद्र में सत्ता परिवर्तन …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *