Breaking News

बाराबंकी में सीट से ‌चिपके शव, गूंजती चीखें… महिलाएं बेसुध रोती रहीं: 10 सेकंड में खत्म हुई 8 जिंदगियां

रात करीब 10 बजे का वक्त था। कस्बे के बाहर सड़कें सुनसान थीं। तभी एक तेज धमाके जैसी आवाज ने पूरे इलाके का सन्नाटा तोड़ दिया। लोग घरों से बाहर निकले तो सामने ऐसा मंजर था, जिसे देखकर हर किसी की रूह कांप उठी। सड़क के किनारे कार पूरी तरह मलबे में बदल चुकी थी। लोहे के टुकड़े बिखरे पड़े थे, शीशे के कण चमक रहे थे, और बीच में फंसी थी एक सफेद कार, जिसमें पूरा परिवार दबा था। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी। स्थानीय लोग लोहे की सरिया से दरवाजे और शीशे तोड़कर शवों को निकालने लगे। किसी का हाथ दबा था, किसी की सांसें टूट चुकी थीं।

6 की घटनास्‍थल पर और 2 की इलाज के दौरान मौत

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, कार और ट्रक की टक्कर इतनी भीषण थी कि चीखने की भी मोहलत नहीं मिली। कार में सवार आठ लोगों में से छह की मौके पर मौत हो गई, जबकि 2 ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। गाड़ी में आगे बैठे लोग सीट से चिपके मिले। उनके शवों को टुकड़ों में निकाला गया।  मिली जानकारी के अनुसार, अर्टिगा कार सवार परिवार किसी रिश्तेदारी से लौट रहा था। रास्ते में सामने से आ रहे ट्रक ने अचानक मोड़ पर टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार के अगले हिस्से के परखचे उड़ गए और 14 फीट लंबी गाड़ी सिमटकर करीब 7 फीट की रह गई। तेज धमाके जैसी आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके पर दौड़े तो मंजर देख उनके होश उड़ गए। कई शव कार की सीटों से चिपक गए थे।

पति-पत्नी दो बेटों समेत 6 की मौत

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और राहत दल मौके पर पहुंचा। स्थानीय लोगों की मदद से कार को गैस कटर से काटकर शवों और घायलों को बाहर निकाला गया। हादसे में ज्वेलर्स प्रदीप सोनी (60), उनकी पत्नी माधुरी (55), बेटे नितिन (35) और नैमिष (15), चालक श्रीकांत शुक्ला (50) और उनके परिचित बालाजी मिश्रा (55) की मौत हो गई। वहीं, इंद्र कुमार (50) और विष्णु (15) की इलाज के दौरान मौत हो गई। मिली जानकारी के अनुसार, अर्टिगा कार सवार परिवार किसी रिश्तेदारी से लौट रहा था। रास्ते में सामने से आ रहे ट्रक ने अचानक मोड़ पर टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार के अगले हिस्से के परखचे उड़ गए और 14 फीट लंबी गाड़ी सिमटकर करीब 7 फीट की रह गई। तेज धमाके जैसी आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके पर दौड़े तो मंजर देख उनके होश उड़ गए। कई शव कार की सीटों से चिपक गए थे।

पति-पत्नी दो बेटों समेत 6 की मौत

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और राहत दल मौके पर पहुंचा। स्थानीय लोगों की मदद से कार को गैस कटर से काटकर शवों और घायलों को बाहर निकाला गया। हादसे में ज्वेलर्स प्रदीप सोनी (60), उनकी पत्नी माधुरी (55), बेटे नितिन (35) और नैमिष (15), चालक श्रीकांत शुक्ला (50) और उनके परिचित बालाजी मिश्रा (55) की मौत हो गई। वहीं, इंद्र कुमार (50) और विष्णु (15) की इलाज के दौरान मौत हो गई।

About NW-Editor

Check Also

इश्क़ का इम्तिहान बना सजा: जंगल में मिली प्रेमी जोड़े की लाश

  बाराबंकी में प्यार मुकम्मल न हुआ तो दुल्हन शादी के दिन ही घर से …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *