Breaking News

**“VHP और बजरंग दल का विरोध: शिव मंदिर के पास बने शौचालय को हटाने व लव जिहाद पर रोक की मांग”**

उत्तर प्रदेश के फतेहपुर में विश्व हिंदू परिषद (VHP), बजरंग दल और दुर्गा वाहिनी की स्थानीय इकाइयों ने जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा है। इसमें हुसैनगंज नई बाजार स्थित शिव मंदिर से सटे सार्वजनिक शौचालयों को हटाने, खजुहा के बावन इमली क्षेत्र में ‘लव जिहाद’ की घटनाओं पर रोक लगाने और फतेहपुर नगर में अस्थायी अतिक्रमण पर कार्रवाई की मांग की गई है।

जिला संयोजक राहुल अग्निहोत्री ने बताया कि शिव मंदिर से सटे ये तीन शौचालय समाजवादी पार्टी के शासनकाल में बनाए गए थे। उस समय स्थानीय लोगों ने आपत्ति जताई थी, लेकिन निर्माण कार्य पूरा कर लिया गया था। अब ये शौचालय मंदिर की मर्यादा और स्वच्छता के लिए खतरा बन गए हैं, जिससे प्रतिदिन पूजा करने आने वाले श्रद्धालुओं की धार्मिक भावनाएं आहत हो रही हैं।

मोनू सोनी ने इस पर जोर देते हुए कहा कि मंदिर एक पवित्र स्थान है और उसके बिल्कुल पास सार्वजनिक शौचालय का होना धार्मिक मर्यादा का उल्लंघन है। संगठन ने प्रशासन से इन शौचालयों को तत्काल हटवाने की मांग की है।

दूसरी प्रमुख मांग खजुहा स्थित बावन इमली क्षेत्र में ‘लव जिहाद’ की बढ़ती घटनाओं से संबंधित है। संगठन ने बताया कि इन घटनाओं से स्थानीय समाज में आक्रोश है। उन्होंने प्रशासन से मौके पर चौकसी बढ़ाने और बिना जांच के किसी भी बाहरी व्यक्ति के प्रवेश को रोकने की मांग की है।

तीसरी मांग में संगठन ने फतेहपुर नगर में फैल रहे अस्थायी अतिक्रमण पर भी नाराजगी व्यक्त की। जिलाधिकारी से अनुरोध किया गया कि नगर में चल रहे अवैध कब्जों और अस्थायी ठेलों पर सख्त कार्रवाई की जाए।

ज्ञापन सौंपते समय जिला संयोजक राहुल अग्निहोत्री, जिला सहसंयोजक मोनू सोनी सहित संगठन के कई कार्यकर्ता मौजूद रहे।

About NW-Editor

Check Also

व्यापारी संवाद यात्रा निकाल अतिक्रमण को लेकर की वार्ता

– नाली के दोनों ओर पीछे रहकर व्यापार करने का आहवान – व्यापारी से वार्ता …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *