Breaking News

वर्ल्ड चैंपियन लड़कियों से मिले मोदी, “हरलीन ने पूछा- सर आपका ग्लो सीक्रेट क्या है? PM मोदी ने मुस्कुराकर दिया ऐसा जवाब कि सब हंस पड़े”

महिला वर्ल्ड कप विजेता टीम इंडिया ने 5 नवंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की थी। इसका वीडियो गुरुवार यानी आज जारी किया गया। इस दौरान पीएम ने सभी प्लेयर्स से टूर्नामेंट, उनके अनुभव से जुड़े सवाल किए। हरलीन देओल ने मोदी से ग्लोइंग स्किन का राज पूछा। इस पर पीएम हंस पड़े। पीएम ने दीप्ति शर्मा से हनुमान जी के टैटू के बारे में जानना चाहा। यह भी कहा कि आप इंस्टाग्राम पर जयश्री राम भी लिखती हैं। दीप्ति ने इसका राज भी बताया। इस मुलाकात के दौरान टीम के कोच अमोल मजूमदार के साथ 16 प्लेयर्स और स्टाफ मौजूद रहा। टीम ने आज राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से भी मुलाकात की।

यह फोटो बुधवार की है जब भारतीय टीम की PM मोदी से मुलाकात हुई थी।
यह फोटो बुधवार की है जब भारतीय टीम की PM मोदी से मुलाकात हुई थी।

पूरी बातचीत को सिलसिलेवार पढ़िए….

हरमनप्रीत कौर: जब हम 2017 वर्ल्ड कप के बाद प्रधानमंत्री से मिलने आए थे तब टीम बिना ट्रॉफी के आई थी। आपने हमें मोटिवेट किया था। इस बार जिसके लिए हम इतने सालों से मेहनत कर रहे हैं, वह ट्रॉफी आपके पास लेकर आए हैं। हमें अच्छा लग रहा है।

स्मृति मंधाना: हम आपसे मिलने 2017 में आए थे, तब ट्रॉफी लेकर नहीं आए थे। हमने आपसे उम्मीदों को लेकर सवाल किया था, तब आपने बताया था कि उम्मीदों को कैसे डील करें। उसने हमें काफी हेल्प की। आपकी सलाह मुझे याद थी। 7-8 साल में हमने वर्ल्ड कप समेत कई हार देखीं, लेकिन आज हमने आखिरकार यह ट्रॉफी जीत ली।

स्मृति मंधाना पीएम मोदी के सवालों का जवाब देते हुए।
स्मृति मंधाना पीएम मोदी के सवालों का जवाब देते हुए।

जेमिमा रोड्रिग्स: वर्ल्ड कप के दौरान हम तीन मैच हार चुके थे। टीम इज एक्चुअली डिफाइंड बाय नॉट हाउ मेनी टाइम्स यू विन। बट हाउ यू कैन पिक योरसेल्फ अप आफ्टर अ फॉल एंड आई फील दैट दिस टीम हैज डन दैट द बेस्ट। एंड दैट्स व्हाई दिस टीम इज ए चैंपियन टीम। मैं कहना चाहूंगी कि इस टीम में यूनिटी थी। यह इस टीम का बेस्ट था। जब सब अच्छा कर रहे थे, तब सभी खुश हो जाते थे।

स्नेह राणा: मैं जेमी की बात से सहमत हूं। हम लोगों ने यह डिसाइड किया था कि सबकी सक्सेस में सब साथ होते हैं। जब किसी का डाउनफाल होगा तो तब भी हम सब उसका साथ देंगे। हमने टीम के तौर पर यह तय किया था। कुछ भी हो जाए हम एक दूसरे का साथ नहीं छोड़ेंगे। ये हमारी टीम का बेस्ट था।

क्रांति गौड़: हरमन दी कहती थी कि हमेशा हंसती रहो। अगर कोई थोड़ा नर्वस होता था तो उसका साथ देते थे। हंसने से एक दूसरे को मोटिवेशन मिलता था।

मोदी: टीम में कोई तो हंसाने वाला होगा।

हरलीन देओल: टीम में माहौल को लाइट रखने के लिए एकाध इंसान ऐसा होना चाहिए। मुझे लगता है कि मैं ज्यादा ही वेली हूं तो मैं कुछ ना कुछ करती रहती हूं।

मोदी: यहां आने पर भी कुछ किया होगा।

हरलीन: सर इन्होंने मुझे डांट दिया था कि कुछ नहीं करना।

हरलीन ने पूछा- आप बहुत ग्लो करते हो सर

हरलीन देओल ने पूछा, सर मेरे को आपकी स्किन केयर रूटीन पूछनी है, आप बहुत ग्लो करते हो सर, इस पर PM मोदी हंस पड़े।
हरलीन देओल ने पूछा, सर मेरे को आपकी स्किन केयर रूटीन पूछनी है, आप बहुत ग्लो करते हो सर, इस पर PM मोदी हंस पड़े।

हरलीन: सर मेरे को आपकी स्किन केयर रूटीन पूछनी है, आप बहुत ग्लो करते हो सर।

मोदी: मेरा इस विषय पर कभी ज्यादा ध्यान नहीं गया।

स्नेह राणा: सर ये करोड़ों देशवासियों का प्यार है।

मोदी: अब ये तो है ही जी। ये बहुत बड़ी ताकत होती है समाज से इतना प्यार मिलता है, क्योंकि मुझे हेड ऑफ डिपार्टमेंट के तौर पर सरकार में भी 25 साल हो गए हैं। लंबा समय होता है। उसके बाद भी जब इतने आशीर्वाद मिलते है, तो इसका प्रभाव रहता है।

हेड कोच अमोल मजूमदार: सर आपने देखा इनसे (प्लेयर्स) कैसे- कैसे सवाल आते हैं। मुझे हेड कोच बने 2 साल हो गए हैं। मेरे बाल सफेद हो गए हैं।

मोदी: दीप्ति सबको कंट्रोल करने के लिए क्या करती हो?

दीप्ति: सर आपने 2017 में मुझसे कहा था कि वही सच्चा प्लेयर है जो उठकर चलना सीखे। उठके अपने फेल्योर से बाहर आना सीखे। बस लगे रहो, मेहनत करते रहो। आपका यह वर्ड मुझे हमेशा मोटिवेट करता रहे। आपकी स्पीच सुनती रहती हूं। आप बहुत कूल और काम रहते हैं। लोग आपके बारे में बहुत कुछ बोलते हैं, लेकिन आप बहुत कामली हैंडिल करते हो।

मोदी ने दीप्ति से पूछा- आप हनुमानजी का टैटू लगाकर घूमती हो

दीप्ति शर्मा ने मोदी के टैटू वाले सवाल का जवाब दिया।
दीप्ति शर्मा ने मोदी के टैटू वाले सवाल का जवाब दिया।

मोदी: आप हनुमानजी का टैटू लगाकर घूमती हो, क्या ये मदद करता है।

दीप्ति: मुझे खुद से ज्यादा उन पर विश्वास रहता है, क्योंकि जब भी कुछ परेशानी आती है तो मैं उनका नाम लेती हूं और उस परेशानी से बाहर आ जाती हूं। मुझे उन पर इतना विश्वास है।

मोदी: आप अपने इंस्टाग्राम पर जयश्री राम लिखते हैं।

दीप्ति: हां जी।

मोदी: श्रद्धा जीवन में बहुत काम करती है। हमने खुद को उसके हवाले कर दिया। अब वो देखेगा।

पीएम ने हरमनप्रीत से पूछा- आखिर आपने वो मैच बॉल जेब में क्यों रख ली थी मोदी: हरमनप्रीत आखिर आपने वो मैच बॉल जेब में क्यों रख ली थी। क्या कारण है? कुछ सोच करके या किसी ने बताया था।

हरमनप्रीत: मुस्कुराकर कहती हैं- नहीं सर… ये भी भगवान का ही प्लान था, क्योंकि ऐसा तो था नहीं कि लास्ट बॉल लास्ट कैच मेरे पास आए। बस, इतने सालों की मेहनत। इसने सालों का इंंतजार था कि अब ये (बॉल) मेरे पास ही है तो मेरे पास ही रहेगी। अभी भी मेरे बैग में ही है।

2 नवंबर: भारत ने साउथ अफ्रीका को हराकर पहली बार जीता वर्ल्ड कप भारत की लड़कियों ने रविवार को नवी मुंबई के डीवाई पाटिल स्पोर्ट्स एकेडमी में खेले गए फाइनल मुकाबले में साउथ अफ्रीका को 52 रन से हराकर वर्ल्ड कप जीता था। 87 रन बनाने के बाद 2 अहम विकेट लेने वालीं 21 साल की शेफाली वर्मा प्लेयर ऑफ द फाइनल रहीं।

DY पाटिल स्टेडियम में साउथ अफ्रीका ने बॉलिंग चुनी। भारत ने 7 विकेट खोकर 298 रन बनाए। शेफाली ने 87, दीप्ति शर्मा ने 58, स्मृति मंधाना ने 45 और ऋचा घोष ने 34 रन की पारी खेली। साउथ अफ्रीका से आयाबोंगा खाका ने 3 विकेट लिए।

PM मोदी और राष्ट्रपति मुर्मू से मिलने की छह फोटोज…

वर्ल्ड चैंपियन टीम से बात करते प्रधानमंत्री मोदी।
वर्ल्ड चैंपियन टीम से बात करते प्रधानमंत्री मोदी।
PM मोदी के साथ कप्तान हरमनप्रीत कौर और उपकप्तान स्मृति मंधाना।
PM मोदी के साथ कप्तान हरमनप्रीत कौर और उपकप्तान स्मृति मंधाना।
प्रधानमंत्री मोदी को जर्सी गिफ्ट करती भारतीय टीम।
प्रधानमंत्री मोदी को जर्सी गिफ्ट करती भारतीय टीम।
ट्रॉफी और टीम इंडिया के साथ फोटो शूट करातीं राष्ट्रपति मुर्मू ।
ट्रॉफी और टीम इंडिया के साथ फोटो शूट करातीं राष्ट्रपति मुर्मू ।
राष्ट्रपति मुर्मू के साथ कप्तान हरमनप्रीत कौर।
राष्ट्रपति मुर्मू के साथ कप्तान हरमनप्रीत कौर।
राष्ट्रपति मुर्मू को जर्सी गिफ्ट करती भारतीय टीम।
राष्ट्रपति मुर्मू को जर्सी गिफ्ट करती भारतीय टीम।

About NW-Editor

Check Also

“Women’s World Cup 2025: सबसे ज्यादा विकेट लेने वाली टॉप-10 गेंदबाजों की लिस्ट में सिर्फ 2 भारतीय, एक ने किए 17 शिकार”

महिला वनडे विश्व कप 2025 अब अपने आखिरी पड़ाव पर पहुंच चुका है. लगभग एक …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *