Breaking News

अल्लीपुर समिति में आई खाद, लगी किसानों लाइन

समिति में खाद के लिए लगी किसानों की लाइन।
खागा, फतेहपुर। क्षेत्र के अल्लीपुर भादर सहकारी समिति में बृहस्पतिवार की सुबह चार सौ बोरी खाद का नया स्टॉक पहुंचा है। समिति के सचिव राजेंद्र कुमार मिश्रा ने जानकारी देते हुए बताया कि इस स्टॉक में 100 बोरी एनपी के और 300 बोरी पीपीएल खाद शामिल है। उन्होंने बताया कि समिति में अब खाद का पर्याप्त भंडारण हो चुका है, जिससे किसानों को किसी भी प्रकार की खाद की कमी का सामना नहीं करना पड़ेगा।
पिछले कुछ दिनों से जिले के कई क्षेत्रों में डीएपी और अन्य खादों की कमी के चलते किसान परेशान दिखाई दे रहे थे। लेकिन अब सहकारी समितियों में लगातार खाद की आपूर्ति शुरू हो जाने से किसानों के चेहरों पर मुस्कान लौट आई है। किसान अब रबी की फसलों की बुवाई के लिए खाद उपलब्ध है। किसानों की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए समय-समय पर खाद का वितरण किया जा रहा है और यदि मांग बढ़ती है तो अतिरिक्त खाद की व्यवस्था भी की जाएगी। अल्लीपुर भादर नीति सहकारी समिति में पहुंचे इस नए स्टॉक से क्षेत्र के सैकड़ों किसानों को बड़ी राहत मिली है।

About NW-Editor

Check Also

व्यापारी संवाद यात्रा निकाल अतिक्रमण को लेकर की वार्ता

– नाली के दोनों ओर पीछे रहकर व्यापार करने का आहवान – व्यापारी से वार्ता …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *