Breaking News

मुंब्रा पुलिस को फिर मिली कामयाबी, देसी कट्टे के साथ आरोपी जाहिर वंशकार गिरफ्तार

संवाददाता: सैयद समीर हुसैन 

मुंब्रा पुलिस को एक बार फिर बड़ी सफलता हाथ लगी है। लगातार मिल रही कामयाबियों से अपराधियों में दहशत का माहौल बना हुआ है। ताज़ा मामले में मुंब्रा एम.एम. वैली क्षेत्र से पुलिस ने एक आरोपी को देसी कट्टे और कारतूसों के साथ गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार युवक की पहचान ज़हीर वंशकर के रूप में हुई है, जो मुंब्रा के चांद नगर अमीनाबाद इलाके का निवासी है।सूत्रों के अनुसार, मुंब्रा पुलिस स्टेशन के डीपी एपीआई तेजस सावंत ने अपनी टीम के साथ यह कार्रवाई अंजाम दी। पूरी कार्रवाई वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक अनिल शिंदे के मार्गदर्शन में की गई।

 

श्री अनिल शिंदे ने बताया कि ठाणे पुलिस आयुक्त आशुतोष डुम्ब्रे द्वारा स्पष्ट निर्देश दिए गए हैं कि आगामी ठाणे महानगर पालिका चुनाव शांति व कानून-व्यवस्था बनाए रखते हुए संपन्न हों। इसके लिए क्षेत्र में विशेष निगरानी रखी जा रही है।पुलिस आयुक्त के निर्देश के तहत, जिनके पास लाइसेंसी हथियार हैं, उनसे उन्हें जमा करवाया जा रहा है, और जिनके पास अवैध हथियार पाए जा रहे हैं, उन पर सख्त कार्रवाई की जा रही है। इसी मुहिम के तहत ज़हीर वंशकर को एक देसी कट्टे और कारतूस के साथ गिरफ्तार किया गया।अनिल शिंदे ने बताया कि आरोपी के खिलाफ दो दिन का रिमांड लिया गया है ताकि यह पता लगाया जा सके कि उसे यह हथियार कहां से मिला और इसका उद्देश्य क्या था। प्रारंभिक जांच में यह सामने आया है कि ज़हीर कोई बड़ा शातिर अपराधी नहीं है, लेकिन उसके तार किन-किन लोगो से जुड़े हैं, इसका खुलासा पूछताछ के बाद बताया जाएगा।

स्थानीय नागरिकों का कहना है कि पहले जहां पुलिस व्यवस्था से लोग असंतुष्ट थे, वहीं अब हालात में स्पष्ट सुधार दिख रहा है। मुंब्रा पुलिस की सक्रियता से क्षेत्र में अपराध पर नियंत्रण देखने को मिल रहा है।श्री अनिल शिंदे ने कहा कि जब विभागीय अधिकारी अपराध के खिलाफ दृढ़ निश्चय के साथ काम करते हैं, तो समाज में सकारात्मक संदेश जाता है। हालांकि उन्होंने यह भी कहा कि जब कुछ स्थानीय नेता अपराधियों की सिफारिश करने लगते हैं, तो अपराधियों के हौसले बुलंद हो जाते हैं, जिस पर ध्यान देना बेहद ज़रूरी है। फिलहाल पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है और जल्द ही प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से पूरी जानकारी साझा की जाएगी।

About NW-Editor

Check Also

मुंबई में ब्रेकअप से बौखलाए प्रेमी ने युवती पर किए ताबड़तोड़ वार, फिर खुद को भी किया घायल

मुंबई : अपनी प्रेमिका से ब्रेकअप से परेशान एक 24 वर्षीय बेरोज़गार युवक ने खूनी खेल …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *